Haryana: हरियाणा में ये कॉलोनियां होंगी वैध, सरकार ने दी मंजूरी

Haryana: हरियाणा में ये कॉलोनियां होंगी वैध, सरकार ने दी मंजूरी

Haryana News: राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन को जानकारी देते हुए बताया कि इस्माईलाबाद नगर समिति क्षेत्र की 10 कॉलोनियों को अनुमति प्रदान करने के लिए आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से पांच कॉलोनियों को सरकार की ओर से मंजूरी दे दी गई है।

मंत्री ने बताया कि अप्रूव की गई कॉलोनियों में से तीन कॉलोनियों में सड़क, गलियां, पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं पहले ही उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं। वहीं शेष दो कॉलोनियों के विकास के लिए एस्टीमेट तैयार कर लिए गए हैं। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर इन कॉलोनियों में भी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवा दी जाएंगी।

सत्र के दौरान पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में मंत्री विपुल गोयल ने किसानों को दिए गए मुआवजे का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि मौजूदा सरकार द्वारा अब तक 4771.89 करोड़ रुपये का मुआवजा किसानों को दिया जा चुका है। इसके मुकाबले कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2005 से 2014 तक केवल 1158 करोड़ रुपये की राशि ही मुआवजे के रूप में दी गई थी।

मंत्री ने कहा कि फसल खराबा आकलन की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही है। इस प्रक्रिया में पटवारी, गिरदावर, एसडीएम और डीसी स्तर तक अधिकारियों द्वारा जांच और सत्यापन किया गया है, ताकि किसानों को सही और समय पर मुआवजा मिल सके।

Haryana: हरियाणा में राशन डिपो पर सीएम फ्लाइंग की रेड, जानें पूरा मामला  Read More Haryana: हरियाणा में राशन डिपो पर सीएम फ्लाइंग की रेड, जानें पूरा मामला

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह
International Desk वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को विविधता आप्रवासी वीजा यानी ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को...

Online Channel