India T20 World Cup Squad: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

India T20 World Cup Squad: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

India T20 World Cup Squad: आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान 20 दिसंबर (शनिवार) को कर दिया गया है। टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि ऑलराउंडर अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। खराब फॉर्म के चलते शुभमन गिल को टीम में जगह नहीं मिली है, जो चयन का सबसे चौंकाने वाला फैसला माना जा रहा है।

15 सदस्यीय भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और मिडिल ऑर्डर के भरोसेमंद बल्लेबाज रिंकू सिंह की वापसी हुई है। ईशान किशन करीब दो साल बाद भारतीय टी20 टीम में लौटे हैं और उन्हें हालिया अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है।

चयन बैठक मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में हुई, जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने टीम की घोषणा की। इस दौरान चयन समिति अध्यक्ष अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव भी मौजूद रहे।

शुभमन गिल को बाहर किया जाना इसलिए भी हैरान करने वाला है क्योंकि वह साउथ अफ्रीका सीरीज तक टीम के उपकप्तान थे। हालांकि लगातार खराब फॉर्म के कारण चयनकर्ताओं ने यह कड़ा फैसला लिया। अब ओपनिंग की जिम्मेदारी संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा के कंधों पर होगी। वहीं, जितेश शर्मा को भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है।

सुवन्स मिलेनियम में मैराथन दौड़ के साथ उगा सूरज! Read More सुवन्स मिलेनियम में मैराथन दौड़ के साथ उगा सूरज!

यह वही स्क्वॉड होगा जो जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी हिस्सा लेगा।

क्रिकेट एसोसिएशन अम्बेडकरनगर द्वारा कराए जाने वाले आगामी मैच की तैयारी बैठक सम्पन्न Read More क्रिकेट एसोसिएशन अम्बेडकरनगर द्वारा कराए जाने वाले आगामी मैच की तैयारी बैठक सम्पन्न

भारत–श्रीलंका संयुक्त मेजबानी में होगा वर्ल्ड कप
टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में किया जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 20 मार्च को खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है, जहां उसका सामना USA, नामीबिया, नीदरलैंड्स और पाकिस्तान से होगा।

खास बात यह है कि भारतीय टीम अपने ग्रुप मुकाबले चार अलग-अलग स्टेडियमों में खेलेगी। ये मुकाबले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होंगे।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम (15 खिलाड़ी):
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा।

न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा।

ग्रुप स्टेज के बाद टूर्नामेंट में सुपर-8, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, जहां भारतीय टीम एक बार फिर खिताब बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह
International Desk वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को विविधता आप्रवासी वीजा यानी ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को...

Online Channel