Haryana: हरियाणा में घने कोहरे के कारण रेल-सड़क यातायात प्रभावित, 20 जिलों में अलर्ट जारी

Haryana: हरियाणा में घने कोहरे के कारण रेल-सड़क यातायात प्रभावित, 20 जिलों में अलर्ट जारी

Haryana News: हरियाणा में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित करना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों में बेहद घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। कोहरे की वजह से प्रदेश के करीब 20 जिले प्रभावित रहने की संभावना जताई गई है, जिससे आमजन के साथ-साथ यातायात व्यवस्था भी अस्त-व्यस्त हो गई है।

घने कोहरे का सबसे ज्यादा असर रेल और सड़क यातायात पर पड़ा है। लंबी दूरी की कई एक्सप्रेस ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं। शुक्रवार को मालवा एक्सप्रेस लगभग 5 घंटे की देरी से पानीपत पहुंची, जबकि गोरखधाम एक्सप्रेस करीब साढ़े 3 घंटे की देरी से हिसार पहुंची।

सड़क परिवहन भी प्रभावित हुआ है। रोडवेज ने रात 11 बजे और सुबह 4 बजे चलने वाली बसों को अधिकतर डिपो से रद्द कर दिया है। इससे दैनिक कार्यों के लिए यात्रा करने वाले लोगों को घंटों बसों का इंतजार करना पड़ा। कई जगहों पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

23 दिसंबर तक शुष्क रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पूरे हरियाणा में 23 दिसंबर तक मौसम शुष्क (ड्राई) बना रहने का अनुमान है। हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के उत्तरी हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। कोहरे और शांत हवाओं के चलते ठंड का असर और बढ़ गया है।

Driving License: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ड्राइविंग लाइसेंस की समाप्ति के बाद 30 दिन तक होगा वैध Read More Driving License: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ड्राइविंग लाइसेंस की समाप्ति के बाद 30 दिन तक होगा वैध

इन जिलों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, नूंह और पलवल में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। सिरसा और फतेहाबाद में मौसम अपेक्षाकृत साफ रहने की संभावना है।

Haryana: हरियाणा के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार अस्पताल में भर्ती, आज होगा घुटने का ऑपरेशन Read More Haryana: हरियाणा के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार अस्पताल में भर्ती, आज होगा घुटने का ऑपरेशन

हिसार में कई ट्रेनें घंटों देरी से
हिसार में गोरखधाम एक्सप्रेस (12555) करीब ढाई घंटे देरी से चल रही है। यह ट्रेन सुबह साढ़े नौ बजे हिसार पहुंचती है, लेकिन अब इसके दोपहर सवा 12 बजे पहुंचने की संभावना है। तिरूपति-हिसार एक्सप्रेस भी 2 घंटे से अधिक देरी से चल रही है और इसके शाम सवा 4 बजे हिसार पहुंचने का अनुमान है।

Chandigarh Airport: चंडीगढ़ एयरपोर्ट से अब 18 घंटे तक उड़ानें, 12 शहरों और दुबई के लिए सीधी फ्लाइट्स शुरू Read More Chandigarh Airport: चंडीगढ़ एयरपोर्ट से अब 18 घंटे तक उड़ानें, 12 शहरों और दुबई के लिए सीधी फ्लाइट्स शुरू

इसके अलावा, हिसार होकर गुजरने वाली हरिद्वार-भावनगर एक्सप्रेस 3 घंटे से ज्यादा देरी से चल रही है। त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस (14619) भी लगभग 3 घंटे लेट है।

पानीपत में 16 एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित
कोहरे का असर पानीपत में भी देखने को मिला, जहां 16 एक्सप्रेस ट्रेनें देरी से चल रही हैं। ऊंचाहर एक्सप्रेस (14217) करीब 8 घंटे की देरी से चल रही है। यह ट्रेन सुबह 5:55 बजे पानीपत पहुंचती है, लेकिन अब इसके दोपहर 2:50 बजे पहुंचने की संभावना है।

इसी तरह कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस (15707) करीब 7 घंटे की देरी से चल रही है। मालवा एक्सप्रेस साढ़े 3 घंटे, झेलम एक्सप्रेस पौने घंटे, स्वराज एक्सप्रेस ढाई घंटे और मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस करीब सवा 4 घंटे की देरी से चल रही है।

घने कोहरे और बढ़ती ठंड के चलते प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। आने वाले दिनों में ठंड का असर और तेज होने की संभावना जताई जा रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह
International Desk वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को विविधता आप्रवासी वीजा यानी ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को...

Online Channel