Haryana: हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर-कंडक्टर को किया गया सस्पेंड, जानें वजह
Haryana News: हरियाणा के सिरसा जिले में रोडवेज बस में ड्राइवर और कंडक्टर के बीच हुई आपसी झड़प के कारण बड़ा हादसा होते-होते टल गया। विवाद के दौरान ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया, जिससे चलती बस सड़क से नीचे उतरकर खेतों में जा पहुंची। राहत की बात यह रही कि हादसे के समय बस में कोई यात्री सवार नहीं था, क्योंकि झगड़े के दौरान सभी यात्रियों को पहले ही बस से उतार दिया गया था।
पोकरण रूट की बस, बीकानेर में शुरू हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, संबंधित बस सिरसा डिपो से राजस्थान के पोकरण के लिए जाती है और शाम को सिरसा लौटती है। इस बस पर बालसंमद निवासी ड्राइवर अशोक कुमार और सिरसा निवासी कंडक्टर सुरेंद्र की ड्यूटी थी। दोनों गुरुवार से पोकरण गए हुए थे।
पोकरण से वापसी के दौरान बीकानेर जिले के अर्जुनसर शहर के पास बस स्टैंड पर बस रोकने और सवारियां उतारने को लेकर ड्राइवर और कंडक्टर के बीच बहस हो गई। उस समय बस में मौजूद यात्रियों ने दोनों को समझाया, जिसके बाद मामला शांत हो गया। इसके बाद ड्राइवर थाने में शिकायत देने की बात कहकर कुछ दूरी पर चला गया।
चौपटा में फिर बढ़ा विवाद
यह बस चौपटा से सिरसा आने वाली थी। चौपटा बस स्टैंड पर कुछ सवारियां खड़ी थीं, जिन्हें बस स्टैंड इंचार्ज ने बस में बैठा दिया। इसी दौरान ड्राइवर वहां पहुंच गया और कंडक्टर के साथ दोबारा झगड़ा शुरू हो गया। विवाद को देखते हुए कुछ सवारियां खुद ही नीचे उतर गईं, जबकि बाकी को बस स्टैंड इंचार्ज ने उतार दिया।
इसके बाद ड्राइवर और कंडक्टर बिना यात्रियों के बस लेकर चौपटा से सिरसा की ओर चल दिए। रास्ते में दोनों के बीच फिर से नोकझोंक हो गई। इसी दौरान ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ गया और बस सड़क से नीचे उतरकर खेतों में जा रुकी।
जांच जारी, दोनों कर्मचारी सस्पेंड
घटना की सूचना मिलते ही विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रोडवेज प्रशासन का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

Comment List