Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान
Kal Ka Mausam: देशभर में सर्दी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। तेज ठंडी हवाओं और घने कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सुबह और शाम हालात इतने खराब हो जाते हैं कि 100 मीटर दूर तक देख पाना भी मुश्किल हो रहा है। सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान समेत अधिकांश मैदानी राज्यों में कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित है।
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में घना कोहरा छाया रहेगा। पंजाब-हरियाणा से लेकर बिहार तक धुंध की मोटी चादर देखने को मिलेगी। उत्तर भारत के बड़े हिस्से में विजिबिलिटी बेहद कम रहने की संभावना है। हालात को देखते हुए दिल्ली के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी कर दिया गया है। सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित होने की चेतावनी दी गई है। IMD ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश और बिहार के लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
शीत लहर और बर्फबारी की चेतावनी
IMD के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 20 से 22 दिसंबर के बीच हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 21 दिसंबर को कुछ इलाकों में भारी बारिश या बर्फबारी की भी आशंका है। वहीं उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में शीत लहर और भीषण ठंड पड़ने की संभावना जताई गई है। मैदानों में सबसे कम न्यूनतम तापमान इंदौर में 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
दिल्ली-एनसीआर का हाल
दिल्ली-एनसीआर में 20 और 21 दिसंबर के दौरान मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। सफदरजंग और पालम हवाई अड्डे पर दृश्यता 100 मीटर तक गिरने की रिपोर्ट सामने आई है। तापमान में हल्की बढ़ोतरी के बावजूद सुबह और शाम कोहरे का असर बना रहेगा। दिल्ली के 15 इलाकों में AQI 400 से अधिक दर्ज किया जा रहा है, जिससे वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है।
उत्तर प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट
उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप और बढ़ने के आसार हैं। पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में घना से अत्यंत घना कोहरा छा सकता है। कुछ इलाकों में शीत लहर का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आगरा, अलीगढ़, बागपत, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, शाहजहांपुर और शामली समेत कई जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।
राजस्थान में भीषण सर्दी का दौर
राजस्थान में भी कड़ाके की ठंड जारी है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण 20 से 22 दिसंबर के बीच पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं और न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। 24 दिसंबर से उत्तरी हवाओं के असर से तापमान में फिर 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है। 23 और 24 दिसंबर को पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में घना कोहरा छाने की संभावना है।
उत्तराखंड और पंजाब में भी अलर्ट
उत्तराखंड में हरिद्वार और उधम सिंह नगर, जबकि पंजाब में अमृतसर, फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, पटियाला और संगरूर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। IMD ने वाहन चलाने में परेशानी, सड़क दुर्घटनाओं और बिजली आपूर्ति बाधित होने की आशंका जताई है।

Comment List