डीएम ने पांच चौराहों की कराई नाप जोख अवैध अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई, पांच चौराहों का होगा चौड़ीकरण 

डीएम ने पांच चौराहों की कराई नाप जोख अवैध अतिक्रमण पर होगी कार्रवाई, पांच चौराहों का होगा चौड़ीकरण 

सीतापुर
 
जनपद सीतापुर में शहर को जाम मुक्त और सुंदर बनाने की दिशा में जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए गुरुवार देर रात बड़ा कदम उठाया। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. स्वयं सड़कों पर उतरे और लालबाग, बस स्टैंड तथा आंख अस्पताल चौराहे का निरीक्षण किया इस दौरान अवैध अतिक्रमण की स्थिति को मौके पर फीते से नपवाकर माप ली गई और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
 
डीएम डॉ. राजागणपति आर. ने लालबाग से आंख अस्पताल, घंटाघर सहित प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण की नपाई कराई उन्होंने बताया कि शहर के कुल पांच प्रमुख चौराहों का आधुनिक सौंदर्याकरण प्रस्तावित है, जिसके तहत सड़कों को चौड़ा किया जाएगा और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाया जाएगा। इससे पहले चुंगी चौराहा और जिला अस्पताल चौराहे की नपाई की जा चुकी है जहां से लगभग पांच मीटर तक अतिक्रमण हटाया जाएगा।
 
गुरुवार देर रात किए गए निरीक्षण में आंख अस्पताल तिराहा, लालबाग चौराहा और बस स्टैंड चौराहे की विस्तार से नपाई कराई गई। बताया जाता है कि लालबाग से घंटाघर रोड पर 150 मीटर की दूरी तक दोनों ओर से तीन-तीन मीटर जमीन ली जाएगी वहीं लालबाग से आंख अस्पताल रोड पर 150 मीटर तक दोनों तरफ से एक-एक मीटर और आंख अस्पताल के सामने दोनों ओर से चार-चार मीटर तक अतिक्रमण हटाया जाएगा इसके अलावा आंख अस्पताल से लालबाग की ओर 150 मीटर की दूरी तक दोनों ओर से दो-दो मीटर तक सड़क चौड़ी की जाएगी।
 
डीएम के साथ इस निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी दामिनी एम. दास, अधिशासी अधिकारी, तहसीलदार सहित नगर पालिका और तहसील की संयुक्त टीम मौजूद रही अधिकारियों ने दुकानदारों और अतिक्रमणकारियों को नियमों की जानकारी देते हुए स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने की अपील की प्रशासन का कहना है कि सौंदर्याकरण और यातायात सुधार कार्यों के बाद शहर को जाम और अव्यवस्था से बड़ी राहत मिलेगी!

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह
International Desk वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को विविधता आप्रवासी वीजा यानी ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को...

Online Channel