पूर्ण शांति व सामाजिक सौहार्द के साथ मनाया जाए क्रिसमस : बीडीओ पाकुड़िया

पूर्ण शांति व सामाजिक सौहार्द के साथ मनाया जाए क्रिसमस : बीडीओ पाकुड़िया

पाकुड़िया, पाकुड़, झारखंड
 
क्रिसमस पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर बीते शुक्रवार को पाकुड़िया थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी ने की। बैठक में थाना प्रभारी मनोज महतो, थाना के अन्य पदाधिकारी व कर्मी, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, सांसद प्रतिनिधि खुर्शीद आलम, समाजसेवी कालीदास टुडू, चुंडा सोरेन सहित प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आए फादर एवं मसीही समाज के लोग उपस्थित रहे।
 
बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने कहा कि क्रिसमस पर्व को पूर्ण शांति, भाईचारे और सामाजिक सौहार्द के साथ उत्साहपूर्ण माहौल में मनाएं। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रशासन आमजन के सहयोग के लिए पूरी तरह तत्पर है। बिजली या अन्य किसी प्रकार की समस्या होने पर प्रशासन को तत्काल सूचित करने की अपील की।
 
वहीं थाना प्रभारी मनोज महतो ने कहा कि पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में प्रशासन हरसंभव सहयोग करेगा। उन्होंने लोगों से वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की अपील करते हुए सुरक्षा नियमों का पालन करने को कहा। साथ ही तालाब या जलभराव वाले स्थानों पर बच्चों को जाने से रोकने की सलाह दी। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत पुलिस को जानकारी देने का आग्रह किया। बैठक के दौरान उपस्थित लोगों ने भी अपने-अपने सुझाव रखे। अंत में बीडीओ सोमनाथ बनर्जी एवं थाना प्रभारी मनोज महतो ने सभी को क्रिसमस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बैठक की समाप्ति की घोषणा की।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह
International Desk वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को विविधता आप्रवासी वीजा यानी ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को...

Online Channel