Haryana: हरियाणा में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्ष छिक्कारा समेत दो पर केस दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत जिले में आयुर्वेदिक दवाओं के निर्माण और प्रचार से जुड़े एक बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्ष छिक्कारा और आयुर्वेद दवा फैक्ट्री के प्रोपराइटर अमित कुमार के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोप है कि आयुर्वेदिक दवाओं के नाम पर नियमों की अनदेखी कर घटिया और मानक विहीन उत्पाद तैयार किए जा रहे थे, जिनका सोशल मीडिया के जरिए भ्रामक प्रचार किया गया।
सोनीपत सिटी थाना क्षेत्र में आयुष विभाग की संयुक्त टीम ने औद्योगिक क्षेत्र की बाबा कॉलोनी में स्थित आयुर्वेद दवा फैक्ट्री ‘बी.के.बी. आयुर फार्मा’ पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री में उत्पादन कार्य पूरी तरह बंद मिला, जिससे टीम को गंभीर अनियमितताओं की आशंका हुई।
मशीनें बंद, रिकॉर्ड नदारद
जांच के समय फैक्ट्री की मशीनें बंद पाई गईं और दवा निर्माण से जुड़ा सामान अस्त-व्यस्त हालत में मिला। सबसे गंभीर बात यह रही कि आवश्यक दस्तावेज और रिकॉर्ड मौके से गायब थे। प्राथमिक जांच में दवाओं के नमूनों में प्रतिबंधित पदार्थों की मिलावट की आशंका जताई गई, जिसके बाद टीम ने सैंपल लेकर उन्हें स्टेट ड्रग्स टेस्टिंग लेबोरेटरी भेज दिया।
पुराना लाइसेंस रद्द, नए नाम से खेल
जांच में खुलासा हुआ कि प्रोपराइटर अमित कुमार की पुरानी फर्म ‘बाबा जी की बूटी’ का लाइसेंस वर्ष 2023 में पहले ही अनियमितताओं के चलते रद्द किया जा चुका था। आरोप है कि इसके बावजूद अमित कुमार ने कूटरचित दस्तावेजों और तथ्यों को छिपाकर ‘बी.के.बी. आयुर फार्मा’ के नाम से नया लाइसेंस हासिल कर लिया।
Read More Haryana: हरियाणा के मंत्री अनिल विज बाल-बाल बचे, सुरक्षा काफिले में घुसकर कार से टकराया वाहनसोशल मीडिया पर दवाओं का भ्रामक प्रचार
मामले में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्ष छिक्कारा की भूमिका भी सामने आई है। आरोप है कि वह इन मानक विहीन आयुर्वेदिक दवाओं का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बढ़ा-चढ़ाकर प्रचार कर रहे थे। प्रशासन का कहना है कि इससे आम जनता की सेहत के साथ गंभीर खिलवाड़ हुआ और आर्थिक धोखाधड़ी भी की गई।
Read More Haryana: हरियाणा में घने कोहरे से भीषण सड़क हादसा, कई लोगों की मौत; 40 से ज्यादा वाहन टकराएपुलिस जांच में जुटी, नेटवर्क खंगाला जा रहा
पुलिस ने प्रोपराइटर अमित कुमार और इन्फ्लुएंसर हर्ष छिक्कारा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आयुष विभाग और पुलिस की टीमें पूरे नेटवर्क की जांच कर रही हैं। संबंधित फैक्ट्री सेक्टर-23, ककराई रोड के पास स्थित बताई जा रही है। अब दवा सैंपलों की रिपोर्ट और आगे की कानूनी कार्रवाई का इंतजार किया जा रहा है।

Comment List