मिशनरी प्राइवेट स्कूल की मनमानी,बच्चों और अभिभावकों को सरे आम किया बदनाम

मिशनरी प्राइवेट स्कूल की मनमानी,बच्चों और अभिभावकों को सरे आम किया बदनाम

मैलानी-खीरी।
 
मैलानी नगर में स्थित डॉन बास्को स्कूल में फीस के लिए बच्चों को किया प्रताड़ित।अभिभावकों  में आक्रोश। बताते चलें कि मैलानी नगर में लड़ती मार्ग पर स्थित डॉन बास्को स्कूल में कई अभिवावक अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए भेजते हैं,पर मिशनरी स्कूल अपनी मनमानी करते हैं।किताबें,मोजे,जूते और तो और सब कुछ उनकी इच्छा पर निर्भर है।लेना वही है जो वो लोग कहें।
 
फीस के अलावा और भी चार्ज किसी न किसी नाम से वसूल रहे हैं।गार्जेन जैसे तैसे सब लेकर अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए देता है।किसी कारण वश अगर फीस जमा करने में सक्षम नहीं हो पाता है तो आगे भर देते हैं।लेकिन इस तरह की हरकत कोई स्कूल नहीं करता।मैलानी में बहुत से स्कूल हैं और फीस भी बकाया है,पर न बच्चों और अभिभावकों को को इस तरह अपमान सहन नहीं करने देते।
 
स्कूल के प्रधानाध्यापक या फादर से बात करनी चाही तो कोई उत्तर न दे कर नंबर ही ब्लॉक कर दिया।यह तो लगता है कि कहीं न कहीं स्कूल प्रबंधन की गलती है जो जवाब नहीं देना चाहता।अब आगे क्या होता है ये तो बाद में ही पता चलेगा?फिलहाल सबका कहना है कि इस तरह नहीं करना चाहिए।लोग तो जिला अधिकारी को ज्ञापन देने की बात भी कर रहे हैं।फिलहाल लोगों का कहना कि ये मानसिक,धार्मिक और मानवाधिकारों का हनन है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह
International Desk वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को विविधता आप्रवासी वीजा यानी ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को...

Online Channel