Aadhaar Card: आधार कार्ड से ऐसे हो रहा ऑनलाइन फ्रॉड, इन 5 आसान उपायों से बचाएं खुद को

Aadhaar Card: आधार कार्ड से ऐसे हो रहा ऑनलाइन फ्रॉड, इन 5 आसान उपायों से बचाएं खुद को

Aadhaar Card: आज के डिजिटल दौर में आधार कार्ड केवल पहचान पत्र नहीं रह गया है, बल्कि यह आपके बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर, UPI, पैन और सरकारी योजनाओं से सीधे जुड़ा हुआ है। ऐसे में अगर आधार से जुड़ी कोई भी जानकारी गलत हाथों में चली जाए, तो इसका नुकसान भारी पड़ सकता है। ऑनलाइन स्कैम, डिजिटल फ्रॉड और पहचान चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इन्हीं खतरों से बचने के लिए हम आपको बता रहे हैं 5 सबसे प्रभावी और सरल उपाय, जिनसे आप अपने आधार और उससे जुड़ी जानकारी को सुरक्षित रख सकते हैं।

नए तरीकों से हो रहे हैं आधार से जुड़े फ्रॉड

आजकल स्कैमर्स खुद को बैंक अधिकारी, UIDAI कर्मचारी या किसी सरकारी एजेंसी का प्रतिनिधि बताकर लोगों को फोन या मैसेज करते हैं। वे डर पैदा करते हैं कि “आपका आधार बंद हो जाएगा” या “तुरंत KYC अपडेट नहीं किया तो खाता ब्लॉक हो जाएगा।” घबराहट में लोग अपनी निजी जानकारी साझा कर देते हैं और यहीं से ठगी शुरू हो जाती है। हैरानी की बात यह है कि इन फ्रॉड का शिकार केवल आम लोग ही नहीं, बल्कि पढ़े-लिखे और अनुभवी यूजर्स भी हो रहे हैं।

1. OTP कभी भी साझा न करें

OTP मांगना स्कैमर्स का सबसे आम और खतरनाक तरीका है। वे खुद को बैंक, UIDAI या सरकारी कर्मचारी बताकर OTP पूछते हैं। याद रखें, UIDAI, बैंक या कोई भी सरकारी संस्था कभी फोन, मैसेज या WhatsApp पर OTP नहीं मांगती। OTP साझा करते ही ठग आपके आधार से जुड़े बैंक खाते या सेवाओं तक पहुंच बना सकते हैं। OTP हमेशा केवल आधिकारिक पोर्टल या ऐप पर ही दर्ज करें।

2. Masked Aadhaar का ही इस्तेमाल करें

जहां भी आधार की कॉपी देने की जरूरत हो, वहां Masked Aadhaar का उपयोग करें। इसमें आपका पूरा 12 अंकों का आधार नंबर नहीं दिखता, बल्कि केवल आखिरी कुछ अंक ही नजर आते हैं। इससे अगर दस्तावेज खो भी जाए या किसी गलत व्यक्ति के हाथ लग जाए, तो आपका पूरा आधार नंबर सुरक्षित रहता है।

SSY: सरकार बेटियों को दे रही 70 लाख रुपये, जानें कैसे उठाएं लाभ  Read More SSY: सरकार बेटियों को दे रही 70 लाख रुपये, जानें कैसे उठाएं लाभ

3. Aadhaar Lock फीचर जरूर ऑन रखें

UIDAI ने आधार को Lock और Unlock करने की सुविधा दी है। Aadhaar Lock चालू होने पर बिना आपकी अनुमति कोई भी आपके आधार से ऑथेंटिकेशन नहीं कर सकता। इसका मतलब यह है कि AePS भुगतान, KYC या अन्य सेवाओं में आधार का दुरुपयोग नहीं हो पाएगा। यह फीचर फ्रॉड से बचाव का एक मजबूत उपाय है।

Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान  Read More Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान

4. Biometric Lock रखना है बेहद जरूरी

आधार में मौजूद फिंगरप्रिंट और आईरिस डेटा बेहद संवेदनशील होता है। अगर यह डेटा चोरी हो जाए, तो एईपीएस के जरिए बैंक से पैसे निकाले जा सकते हैं या फर्जी KYC किया जा सकता है। इसलिए Biometric Lock को हमेशा ON रखें, ताकि कोई भी आपके बायोमेट्रिक डेटा का गलत इस्तेमाल न कर सके।

Kal Ka Mausam: हरियाणा समेत देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान  Read More Kal Ka Mausam: हरियाणा समेत देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान

5. आधार डेटा को सार्वजनिक रूप से साझा न करें

सोशल मीडिया पर आधार कार्ड की फोटो डालना, WhatsApp या ई-मेल पर भेजना बेहद जोखिम भरा है। कई बार दुकानों, ड्राइवर या अन्य सेवाओं के लिए आधार की कॉपी मांगी जाती है—ऐसी स्थिति में भी Masked Aadhaar ही दें। छोटी सी लापरवाही बड़े नुकसान का कारण बन सकती है।

आधार की सुरक्षा क्यों है इतनी जरूरी

भारत में डिजिटल पहचान और वित्तीय सेवाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। इसी के साथ डेटा चोरी, पहचान से छेड़छाड़ और साइबर फ्रॉड के मामले भी बढ़ रहे हैं। अगर आपका आधार गलत हाथों में पड़ जाता है, तो आपके बैंक खाते, UPI, पैन, टैक्स रिकॉर्ड और सरकारी लाभ सभी खतरे में पड़ सकते हैं। कई मामलों में बुजुर्गों और आम नागरिकों से लाखों-करोड़ों रुपये की ठगी की खबरें सामने आ चुकी हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel