Haryana New DGP: हरियाणा में कौन बनेगा नया DGP? इन आईपीएस अधिकारियों के नाम हैं शामिल
Haryana New DGP: हरियाणा में नए पुलिस महानिदेशक (DGP) की नियुक्ति की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। राज्य सरकार ने पांच वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नामों का पैनल केंद्रीय लोक सेवा आयोग (UPSC) को भेज दिया है। अब यूपीएससी इस पैनल में से तीन अधिकारियों के नाम शॉर्टलिस्ट कर हरियाणा सरकार को वापस भेजेगी, जिसके बाद अंतिम चयन किया जाएगा।
डीजीपी पद के लिए इस समय तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा मानी जा रही है। इनमें अजय सिंघल, आलोक कुमार मित्तल और अरशिंद्र सिंह चावला के नाम प्रमुख हैं। इनके अलावा पैनल में एसके जैन और शत्रुजीत कपूर को भी शामिल किया गया है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के तहत डीजीपी रैंक (लेवल-16) के सभी अधिकारियों के नाम पैनल में भेजना अनिवार्य होता है। इसी प्रक्रिया के तहत सभी पात्र अधिकारियों से सहमति ली गई थी और सभी ने अपना नाम भेजे जाने पर सहमति जताई थी।
यदि डीजीपी रैंक का कोई अधिकारी उपलब्ध न हो, तो नियमों के अनुसार एडीजीपी रैंक के अधिकारियों के नाम भेजने का प्रावधान है। इस मामले में हालांकि डीजीपी रैंक के अधिकारी उपलब्ध होने के कारण उसी स्तर के अधिकारियों का पैनल भेजा गया है।
यूपीएससी द्वारा तीन नामों का पैनल लौटाने की प्रक्रिया 31 दिसंबर से पहले पूरी किए जाने की संभावना है। इसके बाद राज्य सरकार नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को हरियाणा के नए पुलिस महानिदेशक की घोषणा कर सकती है।

Comment List