क्षेत्र की नहरों में पानी न आने से गेहूं की बुवाई पर संकटों के बादल

क्षेत्र की नहरों में पानी न आने से गेहूं की बुवाई पर संकटों के बादल

प्रयागराज। बारा क्षेत्र में इन दिनों नहरों में पानी न आने से किसानों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।रबी सीजन के बीच गेहूं की फसल की तैयारी जोरों पर है,लेकिन सिंचाई की समुचित व्यवस्था न होने के कारण किसानों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। कई गांव में गेहूं की बुवाई हो चुकी है,जबकि कई स्थानों पर किसान अभी भी पानी के इंतजार में खेत खाली छोड़ने को मजबूर हैं। क्षेत्र के पहाड़ी और ऊंचाई वाले इलाकों में पानी की किल्लत और भी गंभीर बनी हुई है। इन इलाकों में नलकूप और अन्य वैकल्पिक साधन भी सीमित हैं। जिससे किसानों की निर्भरता पूरी तरह नहरों पर ही रहती है,लेकिन समय से पानी न आने के कारण पहले से बोई गई गेहूं की फसल अब सूखने लगी है।
 
खेतों में नमी की कमी साफ दिखाई दे रही है,जिससे उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है।किसानों का कहना है,कि यदि समय रहते नहर में पानी नहीं छोड़ा गया,तो गेहूं की पैदावार में भारी गिरावट होगी। एक किसान ने बताया कि बीज,खाद और मजदूरी पर पहले ही काफी धन खर्च हो चुका है।।ऐसे में यदि अब पानी नहीं मिला तो पूरी लागत और मेहनत बेकार हो जाएगी।वहीं दूसरे किसान ने बताया कि डीजल पंप से सिंचाई करना सभी के बस की बात नहीं है,क्योंकि डीजल के बढ़ते दामों ने लागत और बढ़ा दी है।
 
नहर में पानी न आने से गेहूं की बुवाई का कार्य भी पिछड़ता जा रहा है।कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक, गेहूं की समय पर बुवाई अत्यंत आवश्यक होती है, देरी होने पर फसल की बढ़वार प्रभावित होती है,और उत्पादन भी कम हो जाता है।क्षेत्र के कई गांव में किसान दिन-रात नहरो की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं,लेकिन केवल निराशा ही हाथ लगी है। किसानों ने प्रशासन से जल्द ही नहरों में पानी छोड़े जाने की मांग की है। 
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel