नाबालिग ट्रैक्टर चालक बना काल, दो युवकों को रौंदा—एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम
ख़जनी । गोरखपुर जनपद के दक्षिणांचल क्षेत्र में सोमवार सुबह करीब 11 बजे एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। खजनी–गोरखपुर मुख्य मार्ग पर खजनी थाना क्षेत्र के जैतपुर के पास तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। हादसा इतना भयावह था कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद सड़क पर खून बिखरा देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। सूचना मिलने के करीब आधे घंटे बाद खजनी और गीडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सड़क के बीच शव पड़े होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने यातायात बहाल कराया।
हादसे के बाद नाबालिग ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर बिना पंजीकरण का था। क्षेत्र में अवैध और बिना रजिस्ट्रेशन वाले ट्रैक्टरों की लगातार आवाजाही को लेकर स्थानीय लोगों में पहले से नाराजगी थी, जो इस हादसे के बाद आक्रोश में बदल गई। लोगों का आरोप है कि नाबालिगों को वाहन सौंपकर खुलेआम कानून से खिलवाड़ किया जा रहा है।
खजनी थाना प्रभारी जयंत सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। इधर, जैसे ही मृतकों के परिजन घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे, माहौल गमगीन हो गया। परिजनों की चीख-पुकार से हर आंख नम हो गई। यह दर्दनाक हादसा न केवल दो परिवारों की खुशियां उजाड़ गया, बल्कि प्रशासन और परिवहन व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर गया है। सवाल यही है—कब तक नाबालिग चालक और बिना पंजीकरण वाले वाहन सड़कों पर मौत बनकर दौड़ते रहेंगे?

Comment List