Haryana: हरियाणा में टिल्लू गैंग पर बड़ी कार्रवाई, कुख्यात बदमाश टिल्लू और भाई की अवैध प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर
Haryana News: हरियाणा पुलिस और नगर निगम गुरुग्राम (MCG) ने गुरुग्राम के बादशाहपुर इलाके में कुख्यात बदमाश नरेंद्र उर्फ टिल्लू और उसके भाई रवि के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दोनों भाइयों द्वारा नगर निगम की करीब 400 से 500 गज सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने के लिए बुलडोजर चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई में बादशाहपुर थाना पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम मौके पर मौजूद रही।
सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण
गंभीर आपराधिक इतिहास
कुख्यात बदमाश नरेंद्र उर्फ टिल्लू पर हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट सहित 13 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह इलाके में दहशत फैलाने के लिए जाना जाता है। वहीं, उसके भाई रवि के खिलाफ भी हत्या के प्रयास, मारपीट समेत आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, नरेंद्र वर्ष 2012 से 2025 के बीच हत्या, लूट, बलवा, सरकारी काम में बाधा, अवैध हथियार और शराब से जुड़े कई मामलों में नामजद रहा है। आरोपी का संबंध कुख्यात “टिल्लू गैंग” से बताया गया है, जो इसे संगठित अपराध की श्रेणी में लाता है।
अपराध की कमाई से बनाई गई थी संपत्ति
पुलिस का कहना है कि दोनों भाई अपराध से अर्जित धन के जरिए अवैध संपत्तियां बनाते थे और सरकारी जमीन पर कब्जा कर अपनी दबंगई दिखाते थे। आम नागरिकों पर इसका सीधा असर पड़ता था। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम की जमीन को मुक्त कराने के लिए यह कार्रवाई की गई है।
पुलिस की सख्त चेतावनी
बादशाहपुर थाना प्रभारी (SHO) विजयपाल ने बताया कि हरियाणा पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठा रही है। अवैध कब्जे हटाना और गैरकानूनी संपत्तियों को ध्वस्त करना इसी अभियान का हिस्सा है। उन्होंने साफ कहा कि यह अपराधियों के लिए स्पष्ट संदेश है कि जो भी अपराध करेगा, उसकी अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलेगा और कानून के तहत कड़ी कार्रवाई होगी।

Comment List