Milk Price Down 2025: अमूल और सरस डेयरी के दूध की कीमतों में आई भारी गिरावट, देखें नई रेट लिस्ट
Milk Price Down 2025: आम ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। अमूल और सरस डेयरी के दूध की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है। हाल ही में सरकार की ओर से काफी वस्तुओं के दाम कम किए गए हैं क्योंकि सरकार की ओर से 2 साल पहले जो GST यानी गुड्स और सर्विस टैक्स लगाया गया था उसको हटाने का फैसला लिया गया है जानकारी के मुताबिक, जैसे ही GST हटाई गई थी उसके बाद से रसोई में काम आने वाली आम वस्तुओं को काफी सस्ता कर दिया गया है। Amul Saras Milk Price Down 2025
अच्छी कंपनी के दाम
जानकारी के मुताबिक, सभी लोग जो सिटी में रहते हैं जो गाय भैंस नहीं रख सकते हैं उनको किसी भी अच्छी कंपनी का दूध खरीदना होता है और हर किसी के घर में सुबह की शुरुआत दूध से ही होती है और आपको पता है कि भारत में अमूल और सरस जैसी दूध की कंपनी सबसे ज्यादा वेरीफाइड कंपनी है और सबसे ज्यादा चलती है और इनका दूध सबसे अच्छा होता है। Amul Saras Milk Price Down 2025
पहले की कीमत
मिली जानकारी के अनुसार, अमूल और सारस जैसी दूध की कंपनी की कीमत को लेकर बात करें तो आपको बता दें कि पिछले काफी समय से जब गस्त लगाई गई थी तो उसके बाद से इनकी कीमत में भारी वृद्धि हुई थी जहां पर पहले यह ₹25 लीटर दूध मिलता था वहीं अब यह ₹60 प्रति लीटर और 75 रुपए प्रति लीटर हो चुका है क्योंकि जो बड़ी सिटी है। जानकारी के मुताबिक, वहां पर सबसे ज्यादा महंगा दूध देखा है और यह दूध जो अमूल का आप खरीदते हैं वह वेरीफाइड कंपनी है इसलिए सभी लोग इस पर विश्वास करके दूध ज्यादा खरीदने हैं। Amul Saras Milk Price Down 2025
अब कितनी कीमत
जानकारी के मुताबिक, दूध की कीमत अब कितनी होने वाली है इसको लेकर बात करें तो आपको बता दे कि अब दूध आपको काफी सस्ता देखने को मिलेगा क्योंकि GST हटा दी गई है और GST हटाने के बाद अमूल और सरस कंपनी ने अपना दूध सस्ता कर दिया है। Amul Saras Milk Price Down 2025
मिली जानकारी के अनुसार, सरकार की ओर से GST का पालन किया जा रहा है बताया जा रहा है कि लगभग आपको अब ₹8 से लेकर 12 रुपए प्रति लीटर सस्ता दूध देखने को मिलेगा इसलिए आप आज ही इसको खरीद सकते हैं।

Comment List