Free Bijli Yojana: फ्री बिजली योजना के लिए नहीं लगाना होगा स्मार्ट मीटर, ये निर्देश जारी

Free Bijli Yojana: फ्री बिजली योजना के लिए नहीं लगाना होगा स्मार्ट मीटर, ये निर्देश जारी

Free Bijli Yojana: देश वासियों के लिए बड़ी खबर आई है, जो भी फ्री बिजली का फायदा उठान चाहते है उनके लिए बड़ी अपडेट आई है की अब उन्हें इस योजना का लाभ उठाने के लिए स्मार्ट मीटर लगवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए जानते है इसके बारें में ताजा जानकारी...

मिली जानकारी के अनुसार, PM सूर्य घर फ्री (Free) बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि योजना के प्रति जन जागरूकता के साथ बढ़ाई जाय, ताकि अधिक से अधिक पात्रों को लाभांवित किया जा सके। जानकारी के मुताबिक, कहा कि प्रत्येक अधिकारी योजना की पात्रता एवं प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी रखे तथा प्रचार-प्रसार के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को Solar ऊर्जा के प्रति प्रेरित करें। Free Bijli Yojana

जानकारी के मुताबिक, जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को मीटर रीडरों का प्रशिक्षण कराए जाने एवं ग्राम प्रधानों को योजना के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिया। PM सूर्य घर फ्री (Free) बिजली योजना का लाभ लेने के लिए स्मार्ट मीटर अनिवार्य नहीं है। Free Bijli Yojana

मिली जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी ने ग्राम्य विकास, स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों के कर्मचारियों को अपने-अपने घरों पर Solar पैनल स्थापित कर उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिया। Free Bijli Yojana

जानकारी के मुताबिक, इस दौरान जिलाधिकारी ने पंजीकृत वेंडरों से जमीनी स्तर पर आ रही समस्याओं की जानकारी ली और पावर कारपोरेशन एवं बैंकर्स को वेंडरों तथा उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिया। कहा कि सभी विभाग परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए योजना को प्रभावी ढंग से क्रियांवित करें। Free Bijli Yojana

DM ने किया रवाना

मिली जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक ने कलेक्ट्रेट परिसर से “PM सूर्यघर फ्री (Free) बिजली योजना” के प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 15 दिनों तक जनपद में जनसामान्य को योजना के लाभ, पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया जाएगा। Free Bijli Yojana

जानकारी के मुताबिक, योजना के तहत पात्र उपभोक्ताओं को अपने घर की छत पर Solar पैनल लगवाने पर प्रति किलोवाट पांच यूनिट प्रतिदिन तक की फ्री (Free) बिजली प्राप्त होगी। Free Bijli Yojana

मिली जानकारी के अनुसार, इससे न केवल बिजली बिल में कमी आएगी, बल्कि अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में बेचकर आमदनी भी की जा सकेगी। सीडीओ आनंद कुमार शुक्ल, सीएमओ डॉ. संजय कुमार शैवाल, डीपीआरओ सर्वेश पांडेय, ईओ अकबरपुर बीना सिंह, एलडीएम कमलेश कुमार, पीओ नेडा आदि उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel