Namo Bharat Train: हरियाणा में यहाँ दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, देखें कहां-कहां बनाए जाएंगे स्टेशन

Namo Bharat Train: हरियाणा में यहाँ दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, देखें कहां-कहां बनाए जाएंगे स्टेशन

Namo Bharat Train: हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हरियाणा सरकार ने नमो भारत ट्रेन के पहले चरण में दिल्ली से बावल तक के रूट को मंजूरी दे दी है। आइए जानते है अब ये किस रूट तक चलने वाली है ?

पूर्व योजना के मुताबिक, दिल्ली से धारूहेड़ा तक नमो भारत ट्रेन के संचालन की मंजूरी थी। मिली जानकारी के अनुसार, इस बदलाव से हजारों यात्रियों को लाभ पहुंचेगा। बता दें कि दिल्ली से गुरुग्राम होते हुए राजस्थान के शाहजहांपुर तक नमो भारत ट्रेन के संचालन की योजना है। Namo Bharat Train

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा रैपिड मेट्रो ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (HMRTC) ने इस बदलाव की योजना के सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) को पत्र लिख दिया है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि पहले यह योजना धारूहेड़ा तक थी। मिली जानकारी के अनुसार, गत 18 सितंबर को आयोजित बैठक में उन्होंने इस योजना पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने आग्रह किया था कि इस योजना के तहत बावल तक नमो भारत ट्रेन का संचालन किया जाए। Namo Bharat Train

521949f8739c87ce4961de8762fbac01

मिली जानकारी के अनुसार, इसको लेकर उन्होंने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को भी पत्र लिखा था। उनसे आग्रह किया था कि नमो भारत ट्रेन का संचालन हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर तक स्थित बावल क्षेत्र तक किया जाए। इस सिलसिले में उन्होंने मनोहर लाल को पत्र भी लिखा। Namo Bharat Train

जानकारी के मुताबिक, राव इंद्रजीत की आपत्ति पर गत 26 सितंबर को HMRTC के प्रबंध निदेशक डॉ. चंद्रशेखर खरे ने NCRTC को पत्र लिखकर नमो भारत ट्रेन का संचालन धारूहेड़ा की बजाय बावल तक करने की सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान कर दी है। पत्र में कहा है कि सरकार ने विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया है। Namo Bharat Train

मिली जानकारी के अनुसार, पत्र के मुताबिक डॉ. खरे ने कहा कि मई माह में CM की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिए गए फैसले यथावत रहेंगे। सिर्फ नमो भारत ट्रेन का संचालन धारूहेड़ा की बजाय बावल समझा जाए। उन्होंने स्पष्ट किया है कि बावल से आगे किसी भी विस्तार का खर्चा हरियाणा सरकार वहन नहीं करेगी। Namo Bharat Train

बड़ा औद्योगिक क्षेत्र

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि अधिकारियों ने उन्हें बताया था कि धारूहेड़ा से आगे नमो भारत के लिए यात्रियों की संख्या पर अभी अनिश्चितता है। राव ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि धारूहेड़ा से आगे बावल हरियाणा का एक बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है। Namo Bharat Train

कहां-कहां स्टेशन बनेंगे

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सराय काले खां, आईएनए, मुनिरका, एरो सिटी में नमो भारत ट्रेन के स्टेशन बनेगा। गुरुग्राम में साइबर सिटी, इफको चौक, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर, पचगांव, बिलासपुर चौक, धारूहेड़ा, रेवाड़ी और बावल में स्टेशन बनेंगे। गुरुग्राम के चार स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे।


About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel