UP News: यूपी में 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, जानें क्या है वजह

UP News: यूपी में 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, जानें क्या है वजह

UP News: उत्तर प्रदेश में अक्टूबर महीना छुट्टियों और मौसम के उतार-चढ़ाव के कारण खास बन गया है। जहां बीते सप्ताह नवरात्रि और दशहरे के त्योहार के चलते राज्यभर में स्कूल-कॉलेज बंद रहे, वहीं अब दिवाली और छठ की छुट्टियां भी करीब हैं। इसी क्रम में सहारनपुर जिले में आगामी तीन दिनों के लिए स्कूल-कॉलेजों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।

सहारनपुर में 6 से 7 अक्टूबर तक अवकाश

रविवार, 5 अक्टूबर को साप्ताहिक अवकाश के बाद, सोमवार 6 अक्टूबर को मेला मां शाकंभरी देवी के आयोजन के चलते जिलाधिकारी मनीष बंसल ने स्थानीय अवकाश घोषित किया है। इसके साथ ही 7 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती पर प्रदेश स्तर पर अवकाश रहेगा। इस तरह सहारनपुर के छात्रों और शिक्षकों को तीन दिनों तक स्कूल से राहत मिली है।

बारिश ने तोड़ा 134 साल पुराना रिकॉर्ड

उधर, प्रदेश के मौसम में भी जबरदस्त बदलाव देखने को मिला है। कई जिलों में झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। वाराणसी में तो अक्टूबर महीने में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है। बीएचयू की वेधशाला, जो 1889 से मौसम रिकॉर्ड कर रही है, ने पहली बार अक्टूबर में इतनी अधिक बारिश दर्ज की है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel