Haryana: हरियाणा में स्कूल–अस्पताल बनाना होगा महंगा, कृषि भूमि पर कमर्शियल गतिविधियों के लिए अब देना होगा EDC

Haryana: हरियाणा में स्कूल–अस्पताल बनाना होगा महंगा, कृषि भूमि पर कमर्शियल गतिविधियों के लिए अब देना होगा EDC

Haryana News: हरियाणा सरकार ने शहरी क्षेत्रों से सटे कृषि भूमि पर हो रही व्यावसायिक गतिविधियों पर नियंत्रण और राजस्व बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब इन क्षेत्रों में स्कूल, अस्पताल, पेट्रोल पंप या अन्य व्यावसायिक निर्माण के लिए CLU (चेंज ऑफ लैंड यूज़) के साथ-साथ EDC (एक्सटर्नल डेवलपमेंट चार्ज) भी देना अनिवार्य होगा। यह व्यवस्था पहले केवल शहरी क्षेत्रों में लागू थी, लेकिन अब इसे शहरों से सटे कृषि क्षेत्रों में भी लागू करने की तैयारी की जा रही है।

EDC लागू करने की तैयारी

स्थानीय निकाय विभाग ने सर्वे और ज़मीनी रिपोर्ट के आधार पर एक नई नीति का ड्राफ्ट तैयार किया है, जिसे शनिवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी को भेजा गया। सीएम की सैद्धांतिक मंजूरी के बाद यह प्रस्ताव राज्य मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा। इस नीति के लागू होते ही शहरों के आसपास की कृषि भूमि पर व्यावसायिक निर्माण करना महंगा हो जाएगा।

अब तक क्या था नियम?

अब तक हरियाणा में केवल नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिका के दायरे में आने वाली जमीनों पर EDC लागू था। कृषि भूमि पर कमर्शियल उपयोग के लिए केवल CLU फीस ली जाती थी। लेकिन नए प्रस्ताव में अब इन दोनों शुल्कों को अनिवार्य किया गया है।

बिल्डर पहले से वसूलते हैं EDC

हरियाणा में रियल एस्टेट डेवलपर्स पहले से ही EDC शुल्क को प्रोजेक्ट कॉस्ट में शामिल कर ग्राहकों से वसूलते हैं। ये चार्ज आमतौर पर प्रति वर्गफुट के हिसाब से लगाया जाता है और इसमें फ्लोर एरिया रेशियो (FAR) जैसे मानकों का उपयोग होता है।

HSSC ने दी बड़ी राहत, CET ग्रुप-C परीक्षा में बायोमेट्रिक न होने वाले अभ्यर्थियों को दोबारा मिलेगा मौका Read More HSSC ने दी बड़ी राहत, CET ग्रुप-C परीक्षा में बायोमेट्रिक न होने वाले अभ्यर्थियों को दोबारा मिलेगा मौका

EDC की दरें कैसे तय होती हैं?

EDC की कोई एक निश्चित दर नहीं है। इसकी गणना प्रोजेक्ट के प्रकार, स्थान और विकास स्तर के आधार पर की जाती है। दिसंबर 2024 में हरियाणा सरकार ने रियल एस्टेट ज़ोन में EDC दरों में 20% की वृद्धि को मंजूरी दी थी। इसके बाद हर वर्ष 10% की वार्षिक वृद्धि का भी प्रावधान रखा गया है।

Haryana: हरियाणा में किसानों को बड़ी राहत, सीएम सैनी ने किया ये ऐलान  Read More Haryana: हरियाणा में किसानों को बड़ी राहत, सीएम सैनी ने किया ये ऐलान

Tags:  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel