Haryana: हरियाणा में इन कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, हाईकोर्ट ने सुनाया ये बड़ा फैसला
Haryana News: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने कैथल जिले के पुलिस कर्मचारियों के पक्ष में बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने रोहतक रेंज द्वारा वर्ष 2019 में जारी सीनियरिटी और प्रमोशन से संबंधित आदेश को अवैध करार देते हुए रद्द कर दिया है। यह फैसला कैथल के करीब 70 पुलिसकर्मियों, जिनमें एएसआई और एसआई रैंक के अधिकारी शामिल हैं, के लिए सीधी राहत लेकर आया है। इनमें से कुछ अधिकारी अब सेवानिवृत्त भी हो चुके हैं।
क्या है मामला?
करनाल रेंज को ही है अधिकार
याचिका में तर्क दिया गया कि नियमों के अनुसार, हेड कांस्टेबल स्तर तक की वरिष्ठता जिला स्तर पर और एएसआई व एसआई स्तर की वरिष्ठता रेंज स्तर पर तय होती है। चूंकि कैथल, करनाल और पानीपत वर्ष 2011 से करनाल रेंज के अंतर्गत आते हैं, इसलिए इन जिलों के कर्मचारियों की सीनियरिटी और प्रमोशन का निर्णय केवल करनाल रेंज ही ले सकती थी। रोहतक रेंज को इसमें कोई हस्तक्षेप का अधिकार नहीं था।
हाईकोर्ट का आदेश
न्यायमूर्ति जगमोहन बंसल की पीठ ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद माना कि रोहतक रेंज का आदेश पूरी तरह से अवैध और नियमों के खिलाफ था। कोर्ट ने इस आदेश को रद्द करते हुए हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) को निर्देश दिया कि वे तीन माह के भीतर स्वयं या किसी अधिकारी को नियुक्त कर नए सिरे से निर्णय लें।

Comment List