कचनरवा लैम्पस में यूरिया नदारद , किसान हलकान

संबंधित विभाग द्वारा किसानों को किया जा रहा गुमराह, किसानों का कभी भी फूट सकता है गुस्सा

कचनरवा लैम्पस में यूरिया नदारद , किसान हलकान

किसानों ने लगाया संबंधित विभाग के ऊपर कालाबाज़ारी का आरोप, अधिकारी मीटिंग में मस्त, किसान पस्त

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

मंगलवार को विकास खंड कोन अंतर्गत कचनरवा लैम्पस में यूरिया खाद लेने के लिए सैकड़ों किसानों की प्रतिदिन उमड़ रही भीड़ लेकिन उर्वरक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिसकी वजह से स्थानीय बाजारों में रात के अंधेरे व सुबह होते ही 850 से लेकर 900 रुपए तक यूरिया गरीब अनपढ़ किसानों को दिया जा रहा है जो किसानों के साथ सरासर अन्याय है । जिसके क्रम पूर्व में संबंधित विभाग को अवगत भी करा दिया गया फिर भी उनके कान तक आवाज सुनाई नहीं दे रही है जबकि प्रदेश सरकार / केन्द्र सरकार द्वारा किसानों की आय वृद्धि के लिए तरह तरह योजनाएं चलाई जा रही वहीं संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों को गुमराह करने का सिलसिला जारी है।

IMG-20250909-WA0044

स्वतंत्र प्रभात की खबर का बड़ा असर। लालापुर में अवैध खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने तोड़ा माफियाओं का पूरा नेटवर्क। Read More स्वतंत्र प्रभात की खबर का बड़ा असर। लालापुर में अवैध खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने तोड़ा माफियाओं का पूरा नेटवर्क।

गौरतलब है कि विगत कई दिनों से किसान खाद लेने समिति का चक्कर लगा रहे हैं किन्तु खाद नहीं मिल पा रही है । किसानों का आरोप है कि संबंधित सचिव द्वारा कॉल भी रीसिव नहीं किया जाता है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।बतातें चलें कि कुछ दिनों पूर्व किसानों ने कोन विंढमगंज मार्ग कई बार जाम कर दिया जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन द्वारा तत्काल खाद उपलब्ध कराने का अश्वासन देते हुए जाम खोलवाया था किन्तु उनका अश्वासन भी धरा का धरा रह गया।

ग्रामीण महिलाओं हेतु फल संरक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित। Read More ग्रामीण महिलाओं हेतु फल संरक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित।

किसानों का कहना कि यूरिया के अभाव में फसल चौपट होती नजर आ रही है और विभाग अपने आप में मस्त है। जिसके संबंध में संबंधित विभाग द्वारा कभी सचिव के बीमार होने का हवाला व जिले से उर्वरक भेजने की बातें कई दिनों से चलता आ रहा है आखिर संबंधित अधिकारियों द्वारा किसानों को क्यों गुमराह किया जा रहा है जो किसानों के समझ से परे है। किसानों ने संबंधित विभाग के ऊपर मनमानी का आरोप लगाया है।वहीं जिले के संबंधित अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं जो किसानों के लिए बहुत ही पीड़ादायक है ।

नहीं रुक रहा है ओवरलोड ओवर हाइट गन्ना ट्रकों का संचालन कभी घट सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन मौन Read More नहीं रुक रहा है ओवरलोड ओवर हाइट गन्ना ट्रकों का संचालन कभी घट सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन मौन

सूत्रों की मानें तो अधिकारी मीटिंग में मस्त हैं और वहीं किसान त्रस्त हैं। सवाल उठता है कि आखिर हफ़्तों से संबंधित अधिकारियों द्वारा कोरा अश्वासन क्यों दिया जा रहा। जिसके क्रम में किसान नेता जोखन प्रसाद यादव ने प्रदेश सरकार के ऊपर करारा हमला बोलते हुए कहा कि यह प्रदेश सरकार की बहुत बड़ी नाकामी और जिले की अधिकारियों की मनमानी की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। खबर लिखे जाने तक उर्वरक की खेप संबंधित केन्द्र पर नहीं पहुंची।

इस बावत समिति के सचिव के द्वारा उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं होने व जिले पर मीटिंग का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिया । जिसके क्रम में किसान बिहारी प्रसाद, दीनानाथ, उमेश ,छोटेलाल , बसंत , गोविंद,प्रदीप आदि ने जिलाधिकारी समेत संबंधित विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराने की मांग किया है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel