नैपुरवा के अपराधियों पर बुल्डोजर की कार्यवाही हेतु हजारों ग्रामीणों संग कल उपजिलाधिकारी से मिलेंगे भाजपा नेता

नैपुरवा के अपराधियों पर बुल्डोजर की कार्यवाही हेतु हजारों ग्रामीणों संग कल उपजिलाधिकारी से मिलेंगे भाजपा नेता

बस्ती। बस्ती जिले के हर्रैया तहसील अन्तर्गत चोरखरी नैपुरवा में समुदाय विशेष के द्वारा घर घारी व पूजा स्थल के नाम पर कब्जा किए गये गड्ढा,बंजर सहित बेशकीमती सरकारी जमीन खाली कराने हेतु एंटी भूमाफिया का केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की मांग बीते मंगलवार को भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय के नेतृत्व में अबतक ठोस कार्यवाही न होने से क्षेत्र की जनता में उबाल है ऐसे में ग्रामीण कल पुनः भाजपा नेता के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी हर्रैया से भेंट करेंगे ग्रामीणों के अनुसार  कीर्तीपुर गांव के अविनाश पाण्डेय जिनका बीते एक माह से लखनऊ स्थित राममनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है उनकी पत्नी इंदू पाण्डेय जो कि आर्थिक तंगी व पति की बीमार के चलते पहले ही परेशान थी
 
उपर से 28 अगस्त को प्रातः 3-4 बजे के मध्य चोरखरी स्थिति नैपुरवा गांव पहुंची तो नैपुरवा निवासी नसीफ अली पुत्र अक्तर अली,सगीर अली पुत्र साबर,झिनकूपुत्रनाशिरउल्लाह,जालू पुत्र अज्ञात व अन्य लोगों ने न केवल इनके साथ छेड़छाड़ व बदसलूकी  करने का प्रयास किया अपितु विरोध जताने पर बेरहमी से मरणासन्न होने तक पिटाई किया जिसका फोटो वीडियो शोषल मीडिया पर वायरल भी है आरोपी मनबढ़, दबंग व उदण्ड प्रवृत्ति के लोग हैं इन लोगों द्वारा गांव के गड्ढे व बंजर की जमीन क्रमशः गाटा संख्या 782,784ख,762,768,770 सहित बेशकीमती सरकारी जमीन पर घर,घारी व पूजा स्थल के नाम पर कब्जा जमाया गया है। जिसके संदर्भ में पूर्व में भी कई बार शिकायत कर सरकारी जमीन खाली कराने की शिकायत किया गया था किन्तु इन लोगों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं होने से इन लोगों का मनोबल बढ़ा हुआ है ऐसे में अपराधियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुए बेशकीमती सरकारी जमीन खाली कराने हेतु दिए गए
 
प्रार्थना पत्र के क्रम में बुधवार को पैमाइश तो हुआ किन्तु बिना शिकायत कर्ता को सूचित किए ऐसे में जहां ग्रामीण पैमाइश से संतुष्ट नहीं हैं वहीं दोषी अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही न होने से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है आज कीर्तीपुर के ग्रामीणों ने ऐलान किया कि कल एक बार वो पुनः उपजिलाधिकारी हर्रैया से मिलकर शीघ्र ठोस कार्रवाही की मांग करेंगे और यदि मांगों के क्रम में कार्यवाही नहीं हुई तो तहसील परिसर में धरने पर बैठने को बाध्य होंगे इस मौके पर रमाकांत पाण्डेय,सुनील कुमार, चन्द्र प्रकाश तिवारी, अशोक कुमार, दीपक यादव, विनोद तिवारी, गोविंद बर्मा,रामजी,विनय सिंह, अनुराग सिंह, जगदम्बा प्रसाद, नागेन्द्र मिश्रा, वीरेंद्र मिश्रा, सूर्य प्रताप मिश्र, राकेश पाण्डेय व अंकुर पाण्डेय सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel