Haryana Weather: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम? देखें पूरी वेदर रिपोर्ट
Haryana Weather: हरियाणा में मानसून का असर अब भी जारी है और फिलहाल इसके थमने के कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिख रहे हैं। चंडीगढ़ मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) के अनुसार, रविवार को सिरसा और फतेहाबाद में मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन अन्य 20 जिलों में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि राहत की बात यह है कि फिलहाल कहीं भी तेज बारिश या भारी वर्षा का अलर्ट नहीं जारी किया गया है।
वहीं, हरियाणा में प्रस्तावित उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक को स्थगित कर दिया गया है। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करने वाले थे। हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने जानकारी दी कि राज्य सरकार की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई थीं, लेकिन केंद्र की ओर से मीटिंग टालने की सूचना दी गई है। माना जा रहा है कि पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश के कारण बने असामान्य हालात को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

Comment List