बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा का 51वां शहादत दिवस, गरीबों और वंचितों की बुलंद आवाज
लोगों ने बाबू जगदेव प्रसाद के जीवन और उनके संघर्षो को किया याद
डीबीए सभागार में बाबू जगदेव कुशवाहा की 51 वां शहादत दिवस
अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
6 सितंबर 2025 - डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र में बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा का 51वां शहादत दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगजीवन सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसका संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने किया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने बाबू जगदेव प्रसाद के जीवन और उनके संघर्षों को याद किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष जगजीवन सिंह ने बाबू जगदेव प्रसाद को याद करते हुए कहा कि उन्होंने समाज में फैले शोषण और असमानता के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि देश की धन-संपत्ति और शासन-व्यवस्था में 90 प्रतिशत हिस्सा शोषित वर्ग का है। उन्होंने कहा कि यह दु:खद है कि आज भी देश में 85 प्रतिशत लोगों के अधिकारों का हनन कुछ सामंती तत्वों द्वारा किया जा रहा है। वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार यादव ने बाबू जगदेव प्रसाद के बचपन के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि उन्होंने किस तरह से सामाजिक असमानता और गरीबों-दलितों की पीड़ा को करीब से देखा और महसूस किया।
इसी अनुभव ने उन्हें उनके हक की लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरित किया। राजेश कुमार यादव ने कहा कि उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा को बिहार का लेनिन भी कहा जाता है। उनका जन्म 1922 में हुआ था और उन्होंने अपना जीवन सामाजिक न्याय के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने हमेशा ही समाज के पिछड़े, वंचित और शोषित वर्गों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी।
उनका मानना था कि जब तक इन वर्गों को उनका हक नहीं मिलता, तब तक सही मायने में देश का विकास नहीं हो सकता। 5 सितंबर 1974 को, एक आंदोलन के दौरान उनकी शहादत हुई थी। इस कार्यक्रम के अंत में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के महामंत्री अधिवक्ता प्रदीप कुमार मौर्य का जन्मदिन उनकी पूर्व संध्या पर मिठाई खिलाकर मनाया गया। इस मौके पर पवन कुमार सिंह, राजेश कुमार मौर्य, बिंदु राव, विमल प्रसाद सिंह, अविनाश यादव, फूल सिंह, शांति वर्मा, प्रेमप्रताप विश्वकर्मा, शाहनवाज आलम खान, टीटू गुप्ता, राकेश कुमार, रामगुल्ली यादव, रविंद्र पटेल, पूजा सिंह पटेल, राजकुमार सिंह, मार्तंड प्रसाद पटेल, शाहिद कुरैशी, कृष्णानंद सिंह, शैलेंद्र कुमार, विनीता, और रौशन खान सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Comment List