Train Canceled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने ये ट्रेनें की रद्द

Train Canceled: पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति ने रेलवे सेवाओं पर भी बड़ा असर डाला है। सुरक्षा कारणों के चलते रेलवे ने इन राज्यों की ओर जाने वाली लगभग 68 ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है, जिससे हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन रद्द ट्रेनों में जम्मू मेल, वंदे भारत एक्सप्रेस, दूरंतो एक्सप्रेस सहित कई प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं।

रेलवे स्टेशनों पर हालात ये हैं कि यात्री घंटों तक ट्रेन के इंतजार में बैठे रहते हैं, लेकिन सेवाएं बहाल न होने से उन्हें निराशा हाथ लग रही है। ट्रेनों के रद्द होने की वजह से टिकट बुकिंग में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है, जिससे रेलवे को आर्थिक नुकसान हो रहा है।

हालांकि राहत की बात यह है कि रेलवे ने कुछ ट्रेनों का परिचालन आंशिक रूप से बहाल भी किया है। कुल 34 ट्रेनें अब दोबारा पटरी पर लौट चुकी हैं, जो निर्धारित नियमों के अनुसार अपने तय मार्गों पर चलेंगी। इसके बावजूद सामान्य स्थिति बहाल होने में अभी समय लग सकता है।

बुधवार को अंबाला और पटियाला से दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों पर भी बाढ़ का असर साफ देखने को मिला। जनशताब्दी ट्रेन अपने तय समय से आधे घंटे देर से पहुंची, जबकि बठिंडा एक्सप्रेस पूरे तीन घंटे लेट हुई। ऐसे में स्टेशन पर इंतजार कर रहे यात्रियों की चिंता और बढ़ गई है।

New Highway: हरियाणा में जमीनों के रेट छुएंगे आसमान, बनेंगे ये 3 नए हाईवे  Read More New Highway: हरियाणा में जमीनों के रेट छुएंगे आसमान, बनेंगे ये 3 नए हाईवे

रेलवे के डीआरएम कार्यालय के पीआरओ अजय माइकल के अनुसार, "भारी वर्षा और बाढ़ के कारण कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। कुछ ट्रेनों का संचालन जारी है, लेकिन जो रद्द की गई हैं, उनके फिर से शुरू होने के बारे में फिलहाल कुछ निश्चित नहीं कहा जा सकता। हालात सामान्य होने पर ही आगे की रणनीति बनाई जाएगी।"

Haryana: हरियाणा में रोडवेज-स्कूल बस की टक्कर में छात्रा की मौत, जानें कहां हुआ हादसा  Read More Haryana: हरियाणा में रोडवेज-स्कूल बस की टक्कर में छात्रा की मौत, जानें कहां हुआ हादसा

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel