इंजीनियर देश की प्रगति और नवाचार की रीढ़ है– रवि शंकर वर्मा
आई ई आर टी प्रयागराज के सरफराज अंसारी, अजीत वर्मा, अवनीश राय, राहुल यादव और RESL, PESL व PGCIL में चयनित मोहम्मद फैजान सहित पचास से अधिक अभियंताओं का भव्य सम्मान ।
On
प्रतिभा प्रणाम समारोह 2.0 में शामिल सफल अभियंताओं का सम्मान।
प्रयागराज से ब्यूरो चीफ दया शंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट।
आई ई आर टी प्रयागराज के सरफराज अंसारी, अजीत वर्मा, अवनीश राय, राहुल यादव और RESL, PESL व PGCIL में चयनित मोहम्मद फैजान सहित पचास से अधिक अभियंताओं का भव्य सम्मान एक्सीलेंट विजन टेक्निकल एकेडमी, प्रयागराज के तत्वावधान में आयोजित प्रतिभा प्रणाम समारोह 2.0 में रेलवे बोर्ड, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL), पब्लिक सेक्टर लिमिटेड (PESL), आरईएसएल आदि की भर्ती परीक्षाओं में सफल अभियंताओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जल निगम अभियंता रवि शंकर वर्मा ने अभियंताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सच्चा सफल वही है, जो अपने माता-पिता और समाज के प्रति कर्तव्य निभाते हुए चयनित विभाग में ईमानदारी व पद की गरिमा का पालन करे।
उन्होंने आगे कहा कि इंजीनियर देश के विकास और नवाचार की रीढ़ हैं। पुल-पुलिया से लेकर अलग-अलग क्षेत्रों में प्रगति के लिए इंजीनियर के बगैर प्रगति की कल्पना नहीं की जा सकती। इस मौके पर सिंचाई विभाग में कार्यरत अभियंता नवीन वर्मा ने सफल छात्रों से अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि पूर्व में रेलवे अभियंता के रूप में सेवा करते हुए उन्होंने रेलवे या अन्य विभागों तथा उच्च अधिकारियों से किस प्रकार समन्वय स्थापित करके प्रगति में योगदान दिया। उन्होंने आवश्यक बातें समझाते हुए कहा कि समन्वय और समर्पण से ही विभागीय लक्ष्यों को हासिल किया जा सकता है।

समारोह में आई ई आर टी प्रयागराज के सरफराज अंसारी, अजीत वर्मा, अवनीश राय, राहुल यादव और RESL, PESL व PGCIL में चयनित मोहम्मद फैजान सहित पचास से अधिक अभियंताओं सहित कई परीक्षाओं में सफल यूनाइटेड कॉलेज के अर्पित राज को सम्मानित किया गया।चार दर्जन से अधिक सफल इंजीनियर्स सम्मानित किए गए।
कार्यक्रम में चार दर्जन से अधिक सफल सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स को भी सम्मानित किया गया, जिनमें प्रमुख नाम हैं—रिया राठौर, जितेंद्र कुमार सिंह, गजेंद्र पाल सिंह, अवनीश राम, कन्हेलाल, अखिलेश कुमार, बलवंत कुमार, सुशांत गुप्ता, अनीश चौहान, सुनील कुमार, विशाल यादव, रंजीत वर्मा, सावन शर्मा, सार्थक सक्सेना, आकाश वर्मा, अंतीमा वर्मा, सोनू जायसवाल, राहुल कुमार यादव, संदीप यादव, विश्वास प्रजापति, अमित गुप्ता, नीरज कुमार, मुनीश पचौरी, शुभम कुमार, अजीत मौर्य, धनैश कुमार वर्मा, हर्ष मौर्य, विवेक कुमार यादव, कपिल गुप्ता, आकाश सिंह, अफजल अंसारी, स्नेही प्रजापति, आशीष कुमार, आशीष बिंद, संदीप गुप्ता, रितेश कुमार यादव, हिमांशु, फैजान, नीरज कुमार चौहान, दीपक रावत, राकेश बिंद, शिव कुमार, सूरज मौर्य, दयानंद मौर्य, विकास कुमार, शुभम कुशवाहा सहित अन्य। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुआ।
आरोही और नेहा का मनमोहक नृत्य ने समारोह को आकर्षक बनाया। समारोह के बीच में छात्राओं आरोही सिंह और नेहा की मनमोहक नृत्य प्रस्तुति ने वातावरण को आकर्षक बना दिया। कार्यक्रम में अपूर्व मित्तल अम्बरीष श्रीवास्तव, अभय, निर्भय सिंह, सुमित सेंगर, बलवीर सिंह, अनुराग सिंह, मंटू, जीतू शाक्य, अश्वनी, लक्ष्मी, विजय यादव, शशि भूषण सिंह, अशोक, महंत राधेश्याम सिंह, शिवम गुप्ता, प्रफुल्ल सिंह, देवेश गुप्ता सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। यह आयोजन केवल सम्मान तक सीमित नहीं रहा, बल्कि युवा अभियंताओं को प्रेरणा देने और उनकी मेहनत को मान्यता देने का महत्वपूर्ण मंच सिद्ध हुआ। कार्यक्रम का संचालन विद्वान एम. अरहम सिद्दीकी ने किया।About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
15 Dec 2025
13 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List