बारिश का कहर: मुनव्वर अली का आशियाना ढहा, सात बकरियां भी मलबे में दबीं

बारिश का कहर: मुनव्वर अली का आशियाना ढहा, सात बकरियां भी मलबे में दबीं

 महराजगंज, रायबरेली - रविवार की रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने टूक गांव निवासी मुनव्वर अली के जीवन को पूरी तरह बदल दिया। कच्चा मकान अचानक गिर पड़ा, जिससे मुनव्वर के पैर में गंभीर चोट आई और उनका पूरा परिवार बेघर हो गया। मकान ढहने से न सिर्फ उनके सिर से छत छिन गई, बल्कि घर का सारा सामान, अनाज और उनकी सात बकरियां भी मलबे में दब गईं। चीख-पुकार सुनकर गांव के लोगों ने किसी तरह मुनव्वर को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मुनव्वर की पत्नी ने रोते हुए कहा, "हम कहां जाएं? हमारे पास न पैसा है, न घर, न खाने का सामान बचा है।" यह बयान उस बेबसी को बयां करता है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब लोग प्राकृतिक आपदाओं के समय जूझते हैं।
 
घटना की जानकारी मिलने पर उपजिलाधिकारी गौतम सिंह ने बताया कि लेखपाल से रिपोर्ट मांगी गई है और पात्रता के आधार पर आर्थिक सहायता व आवास उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। मामले में खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह ने दूरभाष पर बताया कि मामले की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है घटना दुखद है पीड़ित परिवार को जल्द ही शासन द्वारा मिलने वाला प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराया जाएगा और जो संभव मदद होगी वह की जाएगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel