New Expressway: यूपी में बनेंगे 2 नए सिक्स लेन एक्स्प्रेसवे, मिलेगी ये खास सुविधाएं
प्रत्येक एक्सप्रेसवे पर दोनों तरफ दो-दो चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। एक प्वाइंट पर एक साथ दो वाहन चार्ज किए जा सकेंगे। 15–20 मिनट में एक वाहन फुल चार्ज हो सकेगा। महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय, फूड प्लाजा में वेज और नॉन-वेज खाने की सुविधा भी होगी।
ग्वालियर से रोहता, आगरा तक एक्स्प्रेसवे पर 4200 करोड़ की लागत आएगी। इसका निर्माण कार्य 24 महीने में पूरा होगा जिसकी शुरुआत अक्टूबर से होगी। चंबल नदी पर हैंगिंग ब्रिज बनेगा। एक्सप्रेसवे इनर रिंग रोड के तीसरे चरण से जुड़ेगा। आगरा से ग्वालियर की दूरी 88 किमी रह जाएगी, सफर 1.5 घंटे में पूरा होगा। यमुना एक्सप्रेसवे, लखनऊ एक्सप्रेसवे और NH-19 से संपर्क आसान होगा।
अलीगढ़ एक्सप्रेसवे खंदौली से अलीगढ़ तक बनेगा। जिसकी लंबाई 64 किमी है, और इसपर 3400 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसका निर्माण कार्य 22 से 24 महीने में पूरा होगा और इसकी शुरुआत अक्टूबर से होगी। एक्सप्रेसवे यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। हाथरस और अलीगढ़ की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

Comment List