पुलिस प्रशासन की कार्य शैली से आहत पीड़िता ने महामहिम राष्ट्रपति राज्यपाल व महिला आयोग ज़िला अधिकारी खीरी से रखी अपनी पीड़ा 

पीड़ित महिला को पुलिस वालें किस तरह से गाली देंगे है मां बहन की रंडी वैश्या तक बना दिया जाता महिला सिपाही थानों चौकियों में सिर्फ शो पीस है

पुलिस प्रशासन की कार्य शैली से आहत पीड़िता ने महामहिम राष्ट्रपति राज्यपाल व महिला आयोग ज़िला अधिकारी खीरी से रखी अपनी पीड़ा 

लखीमपुर-खीरी।
 
राष्ट्रीय महिला आयोग को दिए शिकायती पत्र में पीड़िता ने  बताया कुंवारे पन में अपने प्रेमजाल में फंसाकर  अफसर पुत्र गुलाम हुसैन निवासी ग्राम लकहा थाना पढ़ुआ लखीमपुर-खीरी  खीरी ने पीड़िता के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाते हुए अश्लील वीडियो बनाकर अपनी उगली पर नचा रहा था पीड़िता पर दवाव बनाकर अपने साले सुहेल से शादी कराकर  पीड़िता को बीबी की तरह रखता था  ससुराल में  पति और अपनी पत्नी रेशमा के सामने इच्छा के विरूद्ध  नंदोई अफसर संबंध बनाता था
 
बच्चे की बात आने पर मुकर जाता और गर्भ निरोधक गोली खिला कर गर्भ नष्ट कर देता जिसको लेकर विपक्षी अफसर और पीड़िता के बीच वाद विवाद हुआ पति की तर का पीड़िता का साथ नहीं देता दिनांक 28.4.2024 को विपक्षी प्रार्थिनी को लेकर मायके आया काफी समझाया बुझाया रात में ही प्रार्थिनी के मायके मोहल्ला दलालनपुरवा चौकी महेवागंज कोतवाली सदर में शारीरिक संबंध बनाते घर वालो ने देख लिया घर काफी लड़ाई झगडे के बाद अगले दिन सुबह अफसर 29.4.2024 को महाराष्ट्र चला गया पीड़िता से कहा तुम्हें भी महाराष्ट्र बुला लेगे   उसी दौरान पीड़िता के मोबाइल में एक अंजान व्यक्ति एक मैसेज आया की वह नहीं जानता अफसर उसका प्रेमी है या कुछ और पर वो गलत है।
 
तुम्हें धोखा दे रहा पीड़िता ने तब जाकर पुलिस में शिकायत की काफी भागदौड़ के बाद 23 दिन बाद पीड़िता की एफआईआर दिनांक 22-05-2025 को मुकदमा संख्या 0414 धारा 376(2)(n),314,506 दर्ज हुई जिसमें विपक्षी जेल गया  पति सुहेल ने दूसरी शादी कर लिया  ससुराल जनों ने पीड़िता को रखने से इंकार कर दिया पीड़िता मायके में रह रही है मायके की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है  विपक्षी अफसर वर्तमान समय में जमानत पर बाहर हैं  विचाराधीन वाद में प्रार्थिनी के बयान होने हैं बयान न हो इसके लिए विपक्षी अफसर व पति सुहेल द्वारा हर तरह से प्रताड़ित किया जा रहे हैं  घटना दिनांक 08-07-25 को 2 बजे ग्राम बनवारीपुर, सरकारी ट्यूबबेल पे नहाने गयी थी।
 
वहां अनजान दो लडके आते है और पीड़िता से हटने को कहा और बोले कि हम भी नहायेगे, तो पीड़िता ने कहा पहले मै नहा लूं फिर नहाना फिर वो बोले हम तुम्हारे साथ नहायेंगे पीड़िता जब विरोध किया तो पीड़िता का फोन हाथ से छीनने की कोशिश की और पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की और गाली गलौज करते हुए पीड़िता के भाई रियासत से स्कूटी की चाबी छीनने लगे जब पीड़िता ने पुलिस को फोन करने लगी तो वो जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गये  पुलिस ने उसी दिन साढ़े 4 घंटे के अंदर पीड़िता के ना चाहते हुए अफसर सुहेल का नाम हटाते हुए अज्ञात दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा संख्या 0554 धारा 75(2)351(2)352 में दर्ज  कर दिया  जिसमें पीड़िता  बयान दर्ज नहीं कराना चाहती है। 
 
महोदया  विपक्षी अफसर द्वारा पुनः दिनांक 09.08.2025 को समय लगभग 03.30 बजे पीड़िता  वकील साहब से मिलकर शहर लखीमपुर से अपनी स्कूटी से अपने घर जा रही थी कि चुन्नीलाल पुरवा के पीड़िता पेशाब करने रूकी तो नशे में ध्रुत एक युवक गुफरान अपने साथी के साथ  स्कूटी लेकर जाने लगा चाबी स्कूटी पर ही लगी थी कि बगिया के पास जाकर गुफरान ने पीड़िता पकड़ लिया गालियां कर कहने लगा अफसर के विरुद्ध  कोट में बयान दिया तो जान से मार डालेंगे महोदया पीड़िता समझ गई की यह विपक्षी अफसर की चाल है पीड़िता ने पुलिस को फोन किया पुलिस आई प्रार्थिनी को चौकी ले गयी चौकी में स्कूटी खड़ी कर लिया और गुफरान को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया 
 
पीड़िता गिड़गिड़ाती रही अफसर सुहेल के  विरुद्ध एफआईआर दर्ज करो  गुफराना ने माफी मांग ली है नशे में था  लेकिन पुलिस ने गुफरान के विरुद्ध एफआईआर दर्ज दिनांक 10-08-2025 को मुकदमा संख्या 0637 धारा 64 (1)351(3) दर्ज की पीड़िता पुलिस से  कहा रेप की एफआईआर क्यों लिखी विवेचक द्वारा रेप की एफआईआर का दबाव बना बोले कही कुछ तेरे साथ हुआ सीधे रेट में एफआईआर लिखी जाएगी तूझे रिकाडेड रडी बनाना है महोदया इतनी गंदगी गालियां कोतवाली सदर में दी गई जीवन में मर जाएंगे पुलिस के पास नहीं जाएंगे जो भी शिकायत करेंगे महिला अधिकारियों से करेंगे पुलिस प्रशासन से नहीं  पुलिस ने मन मानी कर दिया। 
 
उसके बाद पीऊ को वन स्टॉप में 6 दिन रही मेडिकल के लिए ले जाया गया पीड़िता के साथ कुछ हुआ ही नहीं इसलिए मेडिकल से इंकार कर दिया और पुलिस विपक्षी अफसर की सच्चाई 164 के बयान में बताई महोदया  की स्कूटी महेवा गंज चौकी प्रभारी द्वारा नही दी जा रही रोज पुलिस अधीक्षक को शपथपत्र दो बयान दो आज आना कल आना कह कर दौड़ाया जा रहा है  पीड़िता स्कूटी बेच कर्जा अदा कर शेष रूपए किराया लगातार दिल्ली काम करने के लिए जाना चाह रही है लेकिन पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा जीवन जीने में बांधा उत्पन्न की जा रही जो पीड़िता के न्यायहित में नहीं हैं।
 
पीड़िता के साथ अश्लील विडियो बनाकर अवैध सम्बन्ध बनाने वाले विपक्षी अफसर के विरुद्ध 23 दिन बाद स्थानीय चौकी से लेकर महामहिम राष्ट्रपति तक शिकायती पत्र दिए तब दर्ज हुई विपक्षी अफसर द्वारा विचाराधीन वाद में बयान न हो गुंडे लगाए गए घटना घटित हुई अफसर सुहेल का नाम हटाकर पुलिस ने चार घंटे के अंदर झूठी एफआईआर दर्ज की पुनः अफसर द्वारा युवक लगाए गए अफसर पति सुहेल का नाम हटा कर निर्दोष युवक को जेल भेज दिया गया विपक्षी का नाम हटा 23 घटे में रेप की झूठी एफआईआर लिख दी गई महोदय पुलिस द्वारा कहा गया कहो रेप हुआ कोतवाली मे रंडी मां बहन की गदी गंदी गालियां दी गई लेकिन विपक्षी अफसर पीड़िता के पति सुहेल के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई जो जांच का विषय है पति खाना खर्च तो दूर दूसरी शादी कर विपक्षी अफसर अपने जीजा बहन रेशमा का साथ दे रहा और पीड़िता को आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहा है  मानसिक रूप से टुट चुकी महेवा गंज पुलिस जले में नमक लगा रही है स्कूटी न देकर।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel