कस्बा से लेकर गांव तक बुखार का दस्तक अस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की संख्या 

शुकुल बाजार कस्बा आसपास तीन-चार किलोमीटर तक देखे जा रहे बुखार के ज्यादा मरीज

कस्बा से लेकर गांव तक बुखार का दस्तक अस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की संख्या 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुकुल बाजार पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है दवा, मरीजों को दवा और जांच दी जा रही निःशुल्क - अधीक्षक

शुकुल बाजार अमेठी।
 
विगत एक माह से शुकुल बाजार कस्बा में बुखार पीड़ित मरीजों की संख्या काफी दिखाई दे रही है। खासकर कटरा चौराहा और धनेशा राजपूत में बुखार के कई मरीज देखे गए सूत्रों के अनुसार जिनमें कुछ मरीजों ने प्राइवेट अस्पतालों में जांच कराई तो डेंगू व कुछ मरीजों को टाइफाइड निकला। अब शुकुल बाजार कस्बा से आसपास तीन-चार किलोमीटर गांव तक भी बुखार का दस्तक पहुंच चुका है। कई गांव में कई बुखार के मरीज दिखाई दिए हैं, कुछ मरीजों ने प्राइवेट अस्पतालों में जांच कराई तो डेंगू पॉजिटिव की रिपोर्ट आई है जबकि उक्त संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक शुक्ल बाजार से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि उनकी जानकारी में अभी तक डेंगू पाज़िटिव मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत एक भी नहीं है।
 
उन्होंने कहा हमारे यहां जितनी भी जांच हुई है वायरल फीवर निकला है कुछ मरीजों को टाइफाइड निकला है सभी मरीजों का उपचार किया जा रहा है सभी प्रकार की दवाइयां अस्पताल में उपलब्ध हैं सभी जांच निशुल्क की जा रही है, और जांच की गुणवत्ता भी सही है उन्होंने लोगों से अपील की की अफवाह ना फैलाएं वायरल फीवर का सीजन चल रहा है साफ सफाई पर ध्यान दें, उबला पानी पिए अपने आसपास गंदगी ना इकट्ठा होने दें। बरसात का पानी एक जगह पर ना जमा होने दे किसी बर्तन में य टायर में बरसात का पानी न जमा होने दें, सावधानी अपनाएं और निरोग रहे।
 
वहीं क्षेत्र के लोगों के अनुसार अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है डेंगू, टाइफाइड या वायरल फीवर यह तो जांच का विषय है लेकिन बुखार के पेशेंट वायरल फीवर के पेशेंट भारी संख्या में अस्पतालों में देखे जा रहे हैं, ऐसे में साफ सफाई अनिवार्य है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुकुल बाजार में सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध हैं ऐसी जानकारी अधीक्षक द्वारा दी गई है। वहीं साफ-सफाई के संदर्भ में वह दवा छिड़काव के संदर्भ में भी कुछ ग्राम पंचायतों में लोगों की शिकायत है की दवा का छिड़काव सही से नहीं किया, गया कुछ ग्राम पंचायत में कहा गया है कि अभी तक दवा का छिड़काव नहीं हुआ। उक्त संबंध में एडियो पंचायत शुकुल बाजार ने बताया है कि सभी ग्राम पंचायत में दवा का छिड़काव किया गया है, जहां आवश्यकता है दोबारा दवा का छिड़काव किया जा रहा है, जहां शिकायत प्राप्त होगी या प्राप्त हो रही है वहां फिर से दवा का छिड़काव कराया जा रहा है, दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel