Haryana: हरियाणा के पंचकूला में भारी बारिश का कहर, 1 करोड़ की लागत से बना पुल बहा
1 करोड़ की लागत से बना पुल बहा
बारिश के कारण खडूनी गांव में करीब 1 करोड़ रुपए की लागत से बना पुल पूरी तरह बह गया। पुल के बहने से गांव का मुख्य संपर्क मार्ग टूट गया है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, छामला गांव में एक और पुल बारिश के पानी में डूब गया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है।
मोरनी-पंचकूला मार्ग पर बड़ा हादसा टला
एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब मोरनी से पंचकूला आ रही यात्रियों से भरी एक बस फिसलकर खाई की ओर लुड़कने लगी। दरअसल, बारिश के कारण पहाड़ से मिट्टी खिसककर सड़क पर आ गई थी, जिससे कीचड़ जम गया। इसी कीचड़ में फिसलकर बस नियंत्रण खो बैठी।
ड्राइवर की सूझबूझ ने बचाई 20-25 यात्रियों की जान, जिन्होंने समय रहते बस को नियंत्रित कर लिया। हादसा सुबह लगभग साढ़े दस बजे हुआ।
घटना के दौरान बस में 20 से 25 यात्री सवार थे, जिनमें से सभी सुरक्षित हैं। घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद और ड्राइवर की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने पंचकूला समेत पूरे हरियाणा में लगातार बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आने वाले दिनों में और अधिक बारिश की संभावना जताई गई है। स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है।

Comment List