Haryana: हरियाणा के पंचकूला में भारी बारिश का कहर, 1 करोड़ की लागत से बना पुल बहा

Haryana: हरियाणा के पंचकूला में भारी बारिश का कहर, 1 करोड़ की लागत से बना पुल बहा

Haryana News: हरियाणा के पंचकूला जिले में सोमवार तड़के से ही लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। पहाड़ी क्षेत्रों और मैदानी इलाकों में हो रही भारी वर्षा के चलते घग्गर नदी और बरसाती नाले उफान पर हैं। जिले के कई इलाकों में जलभराव और संपर्क मार्गों के टूटने की घटनाएं सामने आ रही हैं।

1 करोड़ की लागत से बना पुल बहा

बारिश के कारण खडूनी गांव में करीब 1 करोड़ रुपए की लागत से बना पुल पूरी तरह बह गया। पुल के बहने से गांव का मुख्य संपर्क मार्ग टूट गया है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, छामला गांव में एक और पुल बारिश के पानी में डूब गया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है।

मोरनी-पंचकूला मार्ग पर बड़ा हादसा टला

एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब मोरनी से पंचकूला आ रही यात्रियों से भरी एक बस फिसलकर खाई की ओर लुड़कने लगी। दरअसल, बारिश के कारण पहाड़ से मिट्टी खिसककर सड़क पर आ गई थी, जिससे कीचड़ जम गया। इसी कीचड़ में फिसलकर बस नियंत्रण खो बैठी।

Haryana: हरियाणा में मोटर व्हीकल्स नियमों में बड़ा बदलाव, जान लें ये जरूरी खबर  Read More Haryana: हरियाणा में मोटर व्हीकल्स नियमों में बड़ा बदलाव, जान लें ये जरूरी खबर

ड्राइवर की सूझबूझ ने बचाई 20-25 यात्रियों की जान, जिन्होंने समय रहते बस को नियंत्रित कर लिया। हादसा सुबह लगभग साढ़े दस बजे हुआ।

Haryana: हरियाणा सरकार ने पुलिस भर्ती नियमों में किया बड़ा बदलाव, NCC प्रमाणपत्र पर मिलेगा अतिरिक्त वेटेज Read More Haryana: हरियाणा सरकार ने पुलिस भर्ती नियमों में किया बड़ा बदलाव, NCC प्रमाणपत्र पर मिलेगा अतिरिक्त वेटेज

घटना के दौरान बस में 20 से 25 यात्री सवार थे, जिनमें से सभी सुरक्षित हैं। घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद और ड्राइवर की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।

बिना मान्यता चल रहे स्कूल, शिक्षा विभाग खामोश Read More बिना मान्यता चल रहे स्कूल, शिक्षा विभाग खामोश

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने पंचकूला समेत पूरे हरियाणा में लगातार बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आने वाले दिनों में और अधिक बारिश की संभावना जताई गई है। स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel