चार दिन से लापता हुए युवक का बानगंगा नदी में मिला शव, मचा हड़कंप

मुंबई के लिए घर से निकला युवक का शव चार दिन बाद बानगंगा नदी में मिला

चार दिन से लापता हुए युवक का बानगंगा नदी में मिला शव, मचा हड़कंप

 मृतक राम सजीवन अविवाहित 
 
और दो भाई एक बहन में सबसे बड़ा था
 
 
 
स्वतंत्र प्रभात 
 सिद्धार्थनगर ।
 
घर से चार दिन पहले रोजी रोटी के लिए बाहर जाने की बात कहकर  निकला युवक का शव रविवार की सुबह ग्राम बरैनिया के पास बानगंगा नदी में उतराता हुआ मिला।पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
 
शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के ग्राम गनेशपुर निवासी रामसजीवन पुत्र जग्गू 18 वर्ष चार दिन पहले घर से यह कहकर निकला था कि रोजी रोटी के लिए मैं मुम्बई जा रहा हूं । एक दिन बाद जब पिता जग्गू को बेटे की कोई खबर नहीं आई तब वह काफी चिंतित हो गये। मुम्बई में रह रहे आस-पास के मित्र व रिस्तेदारों से अपने बेटे के बारे में जानकारी ली तो सभी ने कहा कि हम लोगों ने उसे नहीं देखा है। यह सुनते ही पिता व माता काफी चिंतित हो गये। परिवार वाले उसकी तलाश में जुट गये थे।
 
 रविवार की सुबह शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र ग्राम बरैनिया के पास बानगंगा नदी में एक युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। गांव वालों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी घटना स्थल पर पहुंच कर शव को नदी से बाहर निकलवाया और उसकी पहचान कराने लगे। शव की पहचान शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र ग्राम गनेशपुर निवासी रामसजीवन कन्नौजिया के रूप में हुई।
 
वह अविवाहित और दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था। बेटे का शव देख पिता जग्गू, माता रीता व बाबा फेरई कन्नौजिया आदि का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। 
इस संबध में प्रभारी निरीक्षक बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और मामले की जांच की जा रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel