विकासखंड कप्तानगंज के ग्राम पंचायत महादेवरी चल रहा फर्जी मास्टर रोल
प्रधान की काली करतूत पूरे समाज के सामने खुलकर आ जाएगी अरे ऐसे भ्रष्टाचारी ग्राम प्रधान को सी.डी.ओ बस्ती के निर्देश को भी ताक पर रख कर कार्य करने का जुनून चढ़ा हुआ है
बस्ती -शीतला शुक्ल
वहीं दूसरे कार्य इंद्रजी के खेत से छोटू के चक तक मिट्टी कार्य के नाम पर 29 फर्जी मनरेगा मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी लगाकर सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को चकमा देकर अब धीरे-धीरे अगले पंचायत चुनाव के लिए बिना काम कराये फर्जी तरीके से भुगतान लेने के लिए ट्रैक्टर से चकरोड जोतवाकर नाम मात्र के गिने-चुने मजदूरों से चकमार्ग के मिट्टी पटाई स्थल से खरपतवार साफ करने के लिए लगाएंगे इस प्रकार से यदि ऑनलाइन हाजिरी का अवलोकन किया जाए l
तो प्रधान की काली करतूत पूरे समाज के सामने खुलकर आ जाएगी अरे ऐसे भ्रष्टाचारी ग्राम प्रधान को सी.डी.ओ बस्ती के निर्देश को भी ताक पर रख कर कार्य करने का जुनून चढ़ा हुआ है वास्तव में इस ग्राम पंचायत में और भी ऐसे कई कार्य गुणवत्ता बिहीन तरीके से कराकर गलत तरीके से भुगतान प्राप्त किया गया है ऐसी सूचना सूत्रों के मुताबिक प्राप्त हुई वास्तव में ग्राम प्रधान राधेश्याम किस हिसाब पर इतना बड़ा भ्रष्टाचार कर रहे हैं l
क्या इन्हें किसी अधिकारी द्वारा ट्रैक्टर सेजोतवाकर भुगतान लेने के लिए निर्देश दिया गया है क्या सुझाव दिया गया है या नही ग्राम प्रधान द्वारा प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर कितना बड़ा भ्रष्टाचार किया जा रहा है कब होगी इन पर कार्यवाही इस समय का और विकासखंड कप्तानगंज के अधिकारियों के तत्परता की प्रतीक्षा है l

Comment List