डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र की मांग ,कचहरी परिसर अंतर्गत पोस्ट ऑफिस तत्काल खोलने की मांग

अधिवक्ताओं सहित वादकारियों को हो रहा है स्पीड पोस्ट करने में दिक्कत

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र की मांग ,कचहरी परिसर अंतर्गत पोस्ट ऑफिस तत्काल खोलने  की मांग

सोनभद्र कचहरी परिसर में लगा पोस्ट ऑफिस बना शोपीस

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र /उत्तर प्रदेश-

30 अगस्त 2025 डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अधिवक्ता पवन कुमार सिंह ने बताया कि जनपद न्यायालय स्थित डाकघर कई दिनों से बंद चल रहा है ! कचहरी परिसर स्थित डाकघर बंद होने से अधिवक्ता, वादकारियों एवं न्यायालय के कर्मचारियों को स्पीड पोस्ट करने में काफी परेशानी होती है ।

शासन द्वारा पोस्टऑफिस द्वारा रजिस्ट्री को बंद किए जाने की वजह से केवल स्पीड पोस्ट ही होगा पोस्ट ऑफिस बंद होने की कारण रावटसगंज जिला मुख्यालय पोस्ट ऑफिस में काफी भीड़ हो रही है जिससे अधिवक्ता का तीन से चार घंटे समय बेकार चला जाता है पूरा दिन उसका काम रजिस्ट्री करने में बीत जाता है ! वह कोर्ट का कार्य कब करेगा ! हाईडिल,रॉबर्ट्सगंज स्थित जो पोस्ट ऑफिस है उसमें भी मशीन बिगड़ जाने के कारण कई दिनों से स्पीड पोस्ट पर नहीं हो पा रहा है ।

ब्रजेश पाठक का बड़ा  राजनीतिक हमला: बलिया में बोले—UP में अखिलेश की राजनीति फेल, बंगाल में TMC का सफाया तय Read More ब्रजेश पाठक का बड़ा राजनीतिक हमला: बलिया में बोले—UP में अखिलेश की राजनीति फेल, बंगाल में TMC का सफाया तय

डाकघर बंद होने से अधिवक्ताओं में काफी रोष व्याप्त है ! इसलिए पोस्ट ऑफिस की जो शाखा कचहरी में कार्य कर रही थी उसे अभिलंब त्वरित रूप से तुरंत संचालित किया जाय नहीं तो अधिवक्तागण आगे की रणनीति डाकघर के खोलने हेतु बनाई जायेगी । इस अवसर पर राजेश कुमार मौर्य एड, राजेश कुमार यादव मौजूद रहे।

युवक की पिटाई के वायरल वीडियो  में 6 के विरुद्ध मुकदमा  Read More युवक की पिटाई के वायरल वीडियो  में 6 के विरुद्ध मुकदमा 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel