एक सितम्बर से एल -1 मशीन से ही बिक्री कर सकेंगे यूरिया विक्रेता
अम्बेडकरनगर।
जनपद में माह अगस्त तक यूरिया के कमिक लक्ष्य 41253 मी०टन के सापेक्ष 48630 मी०टन, डी०ए०पी० के लक्ष्य 5326 मी०टन के सापेक्ष 9170 मी०टन, एन०पी० के० के लक्ष्य 1940 मी०टन के सापेक्ष 2278 मी०टन, एस०एस०पी० के लक्ष्य 13666 मी०टन के सापेक्ष 21221 मी०टन एवं एम०ओ०पी० के लक्ष्य 320 मी०टन के सापेक्ष 338 मी०टन की उपलब्धता हुई है, जिसमें से वितरण के उपरान्त वर्तमान में सहकारिता एवं निजी क्षेत्र में संयुक्त रुप से यूरिया 2414, डी०ए०पी० 3519 मी०टन, एन०पी० के० 914 मी०टन, एस०एस०पी० 5923 मी०टन एवं एम०ओ०पी० 216 मी०टन उपलब्ध है। जनपद अम्बेडकरनगर को अयोध्या रैक प्वांइट से एन०एफ०एल० की 1150 मी०टन (25553 बोरी) यूरिया दिनांक 29.08.2025 को प्राप्त हो गयी है, जिसमे से 431 मी०टन (9577 बोरी) यूरिया सहकारिता में तथा 719 मी०टन (15976 बोरी) यूरिया निजी में आवंटन प्राप्त हुआ है।
जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि किसान भाईयो से अनुरोध है कि अपने नजदीकी उर्वरक बिकी केन्द्रो से पी०ओ०एस० के माध्यम से उर्वरक प्राप्त कर सकते है। यूरिया के अन्य वैकल्पिक स्रोत में कृषक भाई अपने धान की फसल में द्वितीय टॉप ड्रेसिंग के स्थान पर नैनो यूरिया का स्प्रे कर सकते है। उर्वरक से सम्बन्धित किसी भी प्रकार के समस्या के लिये जनपद में कार्यालय जिला कृषि अधिकारी, अम्बेडकरनगर में उर्वरक कंट्रोल रूम स्थापित है जिसका नम्बर 9455485475 है। जनपद के कृषक उर्वरकों के सम्बन्ध में उक्त हेल्प लाइन नम्बर पर सम्पर्क कर उर्वरकों के सम्बन्ध में अपनी शिकायत दर्ज कराकर समाधान प्राप्त कर सकते है।

Comment List