अधिवक्ताओं के अथक प्रयास का परिणाम,एलजी का आदेश स्थगित,सरकार बातचीत को तैयार: अनिल बसोया

अधिवक्ताओं के अथक प्रयास का परिणाम,एलजी का आदेश स्थगित,सरकार बातचीत को तैयार: अनिल बसोया

नई दिल्ली। दिल्ली जिला कोर्ट कोऑर्डिनेशन कमिटी के सेक्रेटरी जनरल अनिल बसोया ने कहा कि यह अधिवक्ताओं की एकजुटता एवं संघर्ष का ही परिणाम है की सरकार ने उपराज्यपाल के नोटिफिकेशन को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है,तथा केंद्रीय गृह मंत्री अधिवक्ताओं की शिकायत एवं उनकी चिंता पर गंभीरता से विचार कर उसका समाधान निकालने के लिए तैयार हुए है। श्री बसोया ने कहा कि गृह मंत्री ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को अधिवक्ताओं से बातचीत करने के लिए अधिकृत किया और उनके साथ कोऑर्डिनेशन कमिटी की लंबी बातचीत के बाद कोऑर्डिनेशन कमिटी इस शर्त पर अपनी हड़ताल वापस लेने के लिए तैयार हुआ कि जब तक इस संवेदनशील मुद्दे का सर्वसम्मत एवं स्थाई समाधान नहीं निकल जाता एलजी के नोटिफिकेशन को क्रियान्वित नहीं किया जाएगा।
 
श्री बसोया ने कहा कि यह दिल्ली डिस्टिक कोर्ट के अधिवक्ताओं की एकता एवं उनके लगातार संघर्ष का नतीजा है कि सरकार ने अधिवक्ताओं की बात सुनने एवं न्याय संगत हल निकालने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सभी अधिवक्ता बधाई के पात्र हैं जिन्होंने दिन रात उप राज्यपाल के नोटिफिकेशन के खिलाफ संघर्ष कर उसे एक सम्मानजनक परिणाम में बदला। उन्होंने इसके लिए सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि कोऑर्डिनेशन कमेटी ने अपने आंदोलन को सिर्फ स्थगित किया है।अगर केंद्र सरकार इस मुद्दे पर यथोचित निर्णय नहीं लेती तो यह आंदोलन जारी रहेगा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel