सरकार पर दबाव बनाने में कोऑर्डिनेशन कमिटी सफल: राजकुमार गोठवाल
नई दिल्ली। दिल्ली की जिला अदालतों में चल रही वकीलों की हड़ताल आखिरकार स्थगित कर दी गई है। यह अहम निर्णय तब आया जब दिल्ली कोर्डिनेशन कमेटी के चैयरमेन वी के सिंह जी, सेक्रेटरी जनरल एडवोकेट अनिल बैसोया एवं उनकी समस्त टीम द्वारा अनवरत प्रयासों और वकीलों की मजबूती से उठाई गई समस्त डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में आवाज़ के परिणामस्वरूप गृह मंत्री अमित शाह ने बार नेताओं से मुलाक़ात और बातचीत हेतु बैठक बुलाने का आश्वासन दिया।कोर्डिनेशन कमेटी की ओर से जारी सर्कुलर में बताया गया है कि 13 अगस्त को उपराज्यपाल दिल्ली द्वारा जारी विवादित अधिसूचना पर अब फिलहाल रोक लगा दी गई है।
इसके संचालन को सभी संबंधित पक्षों की सुनवाई तक स्थगित रखा जाएगा।वकीलों का कहना है कि यह जीत उनकी एकता और संयमित आंदोलन का नतीजा है,लेकिन इसे साकार करने में दिल्ली की सभी जिला अदालतों की बार एसोसिएशनों से गठित कोर्डिनेशन कमेटी की निर्णायक भूमिका रही। कमेटी ने लगातार सरकार और संबंधित अधिकारियों से संवाद स्थापित कर समाधान का मार्ग प्रशस्त किया।बार नेताओं ने साफ किया कि अब निर्धारित कार्यक्रम अनुसार न तो एलजी हाउस पर प्रदर्शन होगा और न ही कोर्ट के काम में विराम रहेगा। अदालतों में सामान्य कार्य पुनः शुरू होगा। अब सभी की नज़र गृह मंत्री अमित शाह के साथ होने वाली आगामी बैठक पर टिकी है, जिसमें अंतिम हल निकलने की उम्मीद जताई जा रही है।
साकेत कोर्ट के वकील राजकुमार गोठवाल ने इस उपलब्धि को एकजुटता,संघर्ष और दृढ़ संकल्प की जीत करार देते हुए कोर्डिनेशन कमेटी एवं समस्त जिला कोर्ट बार एसोसिएशन एवं सभी वकील भाइयो की मेहनत और नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।साकेत कोर्ट की समस्त बार मेम्बर्स जिनके अथक प्रयासों और 22 अगस्त से निरंतर हड़ताल पर बैठने की कवायद से ही ये मुमकिन हो पाया है इसमें प्रमुख रूप से साकेत कोर्ट अध्य्क्ष श्री राजपाल कसाना जी, सेक्रेटरी अनिल बैसोया जी, उपाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा जी, अडिशनल सेक्रेटरी हितेश बैसला जी, पूजा अरोड़ा जी,निर्देश बिधूड़ी जी, विक्रम बिधूड़ी जी,भरत आहूजा जी,अजय तंवर जी,यामिनी शर्मा जी,निखिल जी,गरिमा सिंह जी,पुनीत बशिष्ठ जी, सक्रिय रूप से भूमिका निभाने वाले धीर सिंह कसाना जी,विनोद शर्मा जी, मदनलाल जी,नीरज आनंद जी, राजेश परेवा जी, सुनीता भास्कर जी, रेखा पंवार जी, त्रिभुवन राठी जी, सुनील मोहन जी, मोहन श्याम आर्या जी, स्मिता जी, ऋचा प्रजपति जी, विभा जी, नरेंद्र मलावलिया जी, इरफान खान जी, आकाश गुप्ता जी, अरुण गुप्ता जी, सुरभि जी, सुभाष जी, ज्योति गुप्ता जी, योगेश सांखला जी, अनिल सांखला जी,कैलाश जी, जैसे संघर्ष शील वकील शामिल रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
14 Dec 2025
13 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List