टैरिफ से निर्यातको को नुकसान होगा और हजारों कामगार बेरोजगार हो जाएंगे- सपा 

सरकार ने निर्यातको को राहत ना दी तो महानगर में बेरोजगारी की स्थिति भयावह हो जाएगी- हाजी फजल महमूद

टैरिफ से निर्यातको को नुकसान होगा और हजारों कामगार बेरोजगार हो जाएंगे- सपा 

कानपुर। समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर पीडीए थिंक नीति निर्धारण समिति की बैठक शाम 4:00 बजे सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में नवीन मार्केट में निर्यातकों के साथ लगे कामगारों की समस्याओं को लेकर मंथन के साथ आरंभ हुई।
 
 बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि 50 फ़ीसदी टैरिफ की शुरुआत से कानपुर के निर्यातकों को काफी नुकसान पहुंचेगा क्योंकि कानपुर से 2600 करोड़ रूपये के लगभग कारोबार में हजारों कामगारों की रोटी रोजी छीन गई है क्योंकि निर्यात न होने से कामगारों के समक्ष बेरोजगारी की स्थिति पैदा हो गई है जिसके कारण कामगारों के परिवारों के समक्ष भयावह स्थिति की आशंका बढ़ने की संभावना बढ़ती जा रही है
 
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि कानपुर से निर्यात डाग फूड लेदर बेल्ट सेडेलरी चप्पल जूते रेडीमेड तैयार चमड़ा खड़े मसाले अच्छी क्वालिटी का चावल आदि वस्तुए में निर्यात होने में कामगारों की भागीदारी के कारण निर्यातकों द्वारा उन्हें रोजगार मिला रहता है लेकिन बढ़ते टैरिफ के कारण निर्यातकों के सामने संकट के बादल मडरा रहे हैं।
 
 महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार निर्यातकों को राहत के साथ उनको महत्व देकर सहयोग दें ताकि कामगारों को बचाया जा सके।
 
बैठक मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर,अरमान खान,दीपक खोटे,शादाब आलम,रमेश यादव,शिवकुमार बाल्मिक,मुमताज मंसूरी,एहसास बॉबी,मो शादाब आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel