सोनभद्र में उर्वरक वितरण का निरीक्षण ,पारदर्शिता और अभिलेखों को पूर्ण रखने पर जोर

उर्वरक के पारदर्शी वितरण के साथ साथ अभिलेखों को पूर्ण रखें-योगेन्द्र पाल सिंह

सोनभद्र में उर्वरक वितरण का निरीक्षण ,पारदर्शिता और अभिलेखों को पूर्ण रखने पर जोर

संयुक्त आयुक्त ने सहकारी समितियों मे किया उर्वरक वितरण का निरीक्षण

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

सोनभद्र में उर्वरक वितरण प्रणाली को और अधिक पारदर्शी और व्यवस्थित बनाने के लिए संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक सहकारिता, विंध्याचल मंडल, योगेंद्रपाल सिंह ने सहकारी समितियों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वितरण प्रक्रिया और संबंधित अभिलेखों की गहन जाँच की। संयुक्त आयुक्त योगेंद्रपाल सिंह ने रॉबर्ट्सगंज, करमा और घोरावल की बटबंतरा, बकौली और केकराही जैसी समितियों का निरीक्षण किया।

IMG-20250825-WA0418

डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश Read More डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

जाँच के दौरान उन्होंने स्टॉक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर और उर्वरक चालान जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों की समीक्षा की। निरीक्षण में यह पाया गया कि कई समितियों के अभिलेख अधूरे और अस्पष्ट थे, जिसके लिए उन्होंने संबंधित सचिवों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसानों को उर्वरक का वितरण पूरी पारदर्शिता और नियमबद्ध तरीके से होना चाहिए।

परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन Read More परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन

IMG-20250825-WA0419

कुशीनगर : भाजपा नेता ने बाबरी मस्जिद के विरोध में हुमायु का पुतला फुंका  Read More कुशीनगर : भाजपा नेता ने बाबरी मस्जिद के विरोध में हुमायु का पुतला फुंका 

संयुक्त आयुक्त ने सभी सचिवों को निर्देश देते हुए कहा कि उर्वरक वितरण के समय किसानों से आधार कार्ड और खतौनी लेना अनिवार्य है। इसके साथ ही, वितरण रजिस्टर में किसान की भूमि का विवरण (हेक्टेयर में), आधार नंबर और मोबाइल नंबर भी स्पष्ट रूप से अंकित किया जाना चाहिए।

उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि ओवररेटिंग (निर्धारित दर से अधिक मूल्य लेना) की शिकायत मिलने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सहायक आयुक्त देवेंद्र सिंह ने भी सभी सचिवों को इन निर्देशों का गंभीरता से पालन करने का निर्देश दिया। इस निरीक्षण के दौरान संयुक्त आयुक्त के साथ सहायक आयुक्त सोनभद्र देवेंद्र कुमार सिंह, सहायक आयुक्त उपभोक्ता देवेंद्र कुमार, कर्नल अशोक सिंह (एडीसीओ, मंडलीय कार्यालय), सचिव सुरेंद्र कुमार, प्रवीण तिवारी, आँचल मौर्य और अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।

निरीक्षण के समय कई स्थानीय किसान भी उपस्थित थे, जिन्होंने अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया।यह निरीक्षण आयुक्त महोदय के निर्देशों के क्रम में किया गया था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसानों को समय पर और सही तरीके से उर्वरक मिल सके।क्या आप सोनभद्र में किसानों के लिए चलाई जा रही किसी अन्य सरकारी योजना के बारे में जानना चाहेंगे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel