ख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण कुमार तिवारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदाबाद का निरीक्षण किया।
डॉ नरेंद्र कुमार अनुपस्थित पाए गए। असरिया पीएससी के डॉक्टर का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश।
स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदाबाद में आकस्मिक चिकित्सा सेवाएं सुचारू रूप से चलती हुई मिली। रोस्टर के अनुसार डॉक्टर नरेंद्र पटेल की आकस्मिक चिकित्सा सेवा में ड्यूटी थी किंतु वह अनुपस्थित थे। डॉ नरेंद्र पटेल के स्थान पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असढिया में कार्यरत आयुष डॉक्टर विजय कुमार गौतम ड्यूटी पर थे । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जब इसका कारण पूछा तो संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं हुआ । इसके लिए उन्होंने डॉक्टर नरेंद्र पटेल से स्पष्टीकरण अधीक्षक सैदाबाद के माध्यम से प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए।
तत्पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चीफ फार्मासिस्ट से स्टॉक रजिस्टर मंगा कर देखा एवं दवाइयों के रखरखाव के लिए आवश्यक निर्देश दिए । जननी सुरक्षा योजना का रजिस्टर देखने पर ज्ञात हुआ कि उसमें मंत्रा आईडी 20 अगस्त 2025 से दर्ज नहीं की गई थी, इस पर मंत्रा आईडी को अपडेट रखने के निर्देश संबंधित एएनएम एवं स्टाफ नर्स को दिए ।
इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असढिया का निरीक्षण दोपहर 12:35 पर किया ।प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधीर सिंह अनुपस्थित थे ,उनका एक दिन का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असढिया में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला भी सुचारू रूप से नहीं लगा था, इसलिए अधीक्षक सैदाबाद को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला सुचारू रूप से लगवाने के कड़े निर्देश दिए अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी दी ।
तत्पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थुलमा का निरीक्षण दोपहर 1:20 पर किया ।प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र सिंह पटेल अनुपस्थित मिले अन्य पूरा स्टाफ उपस्थित था। मुख्यमंत्री आरोग्य मेला भी सुचारू रूप से संपन्न हो रहा था। तत्पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दोपहर 1:50 पर नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिहां का निरीक्षण किया। श्री दीपक शुक्ला वार्ड बाय 21 अगस्त 2025 से अनुपस्थित पाए गए श्री दीपक शुक्ला का माह अगस्त 2025 का वेतन रोकने का आदेश दिया तथा स्पष्टीकरण अधीक्षक सैदाबाद के माध्यम से प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
स्पष्टीकरण संतोष जनक ना पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी । मुख्यमंत्री आरोग्य मेला भी सुचारू रूप से संपन्न हो रहा था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के उपरोक्त स्थानों पर निरीक्षण के समय उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी श्री अरविंद कुमार गुप्ता भी साथ में थे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
14 Dec 2025
13 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List