गायत्री दीप यज्ञ श्रृंखला सोनभद्र के ओबरा में हुआ भव्य आयोजन

युग परिवर्तन और सनातन संस्कृति के उत्थान के लिए एक विचार क्रांति अभियान

गायत्री दीप यज्ञ श्रृंखला सोनभद्र के ओबरा में हुआ भव्य आयोजन

ओबरा में धार्मिक आयोजन

विकास अग्रहरि के साथ कु. रीता की खास रिपोर्ट

ओबरा / सोनभद्र -

ओबरा में युग निर्माण योजना शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में एक भव्य गायत्री दीप यज्ञ का आयोजन किया गया। यह आयोजन अखंडज्योति के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे भारत में चलाई जा रही श्रृंखला का हिस्सा है। ओबरा में यह कार्यक्रम राम मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ।गायत्री परिवार जो कि युगपरिवर्तन और सनातन संस्कृति के उत्थान के लिए एक विचार क्रांति अभियान है, जिसकी स्थापना गुरुदेव श्रीराम शर्मा आचार्य ने हरिद्वार के शांतिकुंज में अखंडज्योति जलाकर की थी।

IMG-20250825-WA0422

UP Weather: उत्तर प्रदेश में बदल गया मौसम, तीन दिन बाद लौटेगा घना कोहरा Read More UP Weather: उत्तर प्रदेश में बदल गया मौसम, तीन दिन बाद लौटेगा घना कोहरा

इसी अभियान के तहत शांतिकुंज हरिद्वार से आई एक टोली ने ओबरा में यह यज्ञ कराया। कार्यक्रम में शांतिकुंज की टोली और सहयोग ।इस विशेष टोली का नेतृत्व मनोज कुमार श्रीवास्तव कर रहे थे। यह टोली 22 अगस्त से 1 सितंबर तक सोनभद्र जिले का भ्रमण करेगी और उसके बाद जनजागरण के लिए चंदौली जिले की ओर प्रस्थान करेगी। टोली में मनोज श्रीवास्तव के साथ अवधेश सिंह, घनश्याम, रामलखन और जयप्रकाश भी शामिल थे। उप-जोन प्रभारी रामजीत पांडे और विजय सिंह ने भी इसमें योगदान दिया।

 खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम Read More  खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

ओबरा नगर में इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गायत्री परिवार के सदस्यों के साथ-साथ कई स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने सहयोग किया। इनमें मुख्य रूप से मनमोहन शुक्ला, रामप्यारे सिंह ,रमेश सिंह यादव, विनोद शर्मा, सूरज साहू, शिवनाथ जायसवाल, सुनील सिंह, महेश जायसवाल, सुशील प्रजापति, महेंद्र गुप्ता, हरीश अग्रहरी, अनुज त्रिपाठी, संजय बैसवार, तोमर चाचा, उमेश पटेल, राजू वैश्य, अरविंद सोनी, समीर माली, देव प्रकाश मौर्य, प्रहलाद अजीत कन्नौजिया प्रमुख थे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत Read More सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्षा चांदनी देवी, पूर्व अध्यक्षा दुर्गावती देवी और प्रानमती देवी के साथ-साथ अनीता पुरवार, सीमा साहू और सरिता सिंह, रीता जैसी महिलाओं ने भी सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।यह दीप यज्ञ सनातन संस्कृति और विचारों के उत्थान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम था, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel