गोरखपुर: ग्राम प्रधान के घर चोरी के मामले में पुलिस की निष्क्रियता पर भड़के प्रधान संगठन, धरना-चक्का जाम की चेतावनी
गोरखपुर- जनपद गोरखपुर के बांसगांव विकासखंड के ग्राम सहदोडाढ में ग्राम प्रधान के घर हुई भीषण चोरी के मामले में पुलिस प्रशासन की कथित निष्क्रियता से क्षेत्र के ग्राम प्रधानों में भारी आक्रोश है। ग्राम प्रधानों के संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही चोरी का खुलासा नहीं किया गया, तो वे हजारों क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर रामनगर चौराहा, थाना गोला पर धरना और चक्का जाम करने को बाध्य होंगे।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 19-20 अगस्त की मध्यरात्रि को सहदोडाढ ग्राम प्रधान के घर अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपये की संपत्ति चुरा ली थी। इस घटना के बाद 22 अगस्त को बांसगांव विकासखंड के सभी ग्राम प्रधानों ने पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) से मुलाकात की थी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया था कि तीन दिनों के भीतर चोरी का खुलासा कर सामान बरामद कर लिया जाएगा। इस भरोसे पर प्रधान संगठन ने अपना प्रस्तावित धरना और चक्का जाम स्थगित कर दिया था।
हालांकि, चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से ग्राम प्रधानों का गुस्सा भड़क उठा है। रविवार को जिला और विकासखंड स्तर के प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें इस मामले में पुलिस की सुस्ती पर गहरी नाराजगी जताई गई। संगठन ने स्पष्ट किया कि यदि शीघ्र ही चोरी का खुलासा नहीं हुआ, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू करेंगे।
प्रधान संगठन की मांग:
तत्काल कार्रवाई और चोरों की गिरफ्तारी
प्रधान संगठन के एक पदाधिकारी ने कहा, "हमने पुलिस प्रशासन पर भरोसा किया, लेकिन उनकी ओर से कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई। यह न केवल हमारे प्रधान साथी के साथ अन्याय है, बल्कि पूरे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है। हम अब और इंतजार नहीं करेंगे।" संगठन ने मांग की है कि पुलिस तत्काल इस मामले की गहन जांच कर चोरों को गिरफ्तार करे और चुराया गया सामान बरामद करे।
पुलिस की कार्रवाई पर सवाल
क्षेत्रवासियों का कहना है कि गोरखपुर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस की ओर से अपराधियों को पकड़ने में कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया जा रहा। हाल ही में सिकरीगंज इलाके में भी पांच घरों से 57 लाख रुपये की चोरी की घटना सामने आई थी, जिसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है। ऐसे में सहदोडाढ की इस चोरी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
15 Dec 2025
15 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
15 Dec 2025 22:00:19
Gold Silver Price: सोने–चांदी के दामों में आज 15 दिसंबर 2025, यानी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को मामूली गिरावट...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List