शुगरमिल को चलाये जाने को लेकर व्यापारियों व कर्मचारीयों की मांग पकड़ने लगी रफ्तार
बस्ती। बस्ती जिले के वाल्टरगंज गोविंन्द नगर शुगरमिल चलाने को लेकर कर्मचारी और व्यापारियों की मांग रफ्तार पकड़ने लगी है जहां धरने को दो वर्तमान विधायक सहित कांग्रेस पार्टी करणी सेना हिंदू युवा वाहिनी सहित भारतीय सुहेलदेव पार्टी का समर्थन मिल ही रहा था कि इसी दौरान भारतीय मजदूर संघ के अशोक कुमार सिंह ने पहुंच कर अपना समर्थन दिया और कहा कि जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर मजदूरों की समस्याओं को रखेंगे।
मालूम हो कि गोविन्द नगर शुगरमिल चलाने को लेकर चीनी मिल गेट पर लगातार छठवें दिन धरना जारी रहा जिसमें क्षेत्र के किसान मजदूर और व्यापारी शामिल हुए धरने को भारतीय मजदूर संघ ने भी अपना समर्थन दिया है और कहा कि चीनी मिल किसी भी सूरत में बंद नहीं होने पाएगी मजदूर संघ इस लड़ाई को लखनऊ तक ले जाएगा वहीं किसानों ने धरना रत लोगों के लिए दोपहर में भोजन की व्यवस्था किया जिसमें सभी लोग भोजन किया और एक स्वर में जिला प्रशासन से मिल चलाने की मांग की, कर्मचारियों का कहना है कि मिल संचालन पहले और बकाया बाद में लिया जाएगा क्योंकि मिल चलने से क्षेत्र में खुशहाली किसानों को लाभ और व्यापारियों को व्यवसाय में फायदा होगा ।
कर्मचारी नेता महेश कुमार पांडे ने बताया कि प्रदेश के बड़े-बड़े नेताओं से भी संपर्क हो चुका है और सभी लोग मिल चलाने के लिए एक मंच पर आने को तैयार हैं बुधवार को जिला प्रशासन के समक्ष अपनी मांग क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और किसानों के सहयोग से रखा जाएगा । वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमरनाथ चौधरी ने बताया कि जल्द ही जनपद के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल से मिलकर चीनी मिल चलने जाने की मांग की जाएगी और धरने को और तेजधार दिया जाएगा ।
करणी सेना के यशवंत सिंह ने कहा कि किसी भी सूरत में चीनी मिल चलाये जाने तक धरना जारी रहेगा इसके लिए क्षेत्र के लोगों से संपर्क कर धरने में शामिल होने की अपील की जा रही है जिसका परिणाम यह है कि जनप्रतिनिधि स्वयं किसानों का दर्द समझने के लिए धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं और अपना समर्थन दे रहे हैं।
धरने में प्रमुख रूप से हिंदू युवा वाहिनी के धर्मेंद्र कुमार, समाजवादी पार्टी के नित्य राम चौधरी, भारतीय मजदूर संघ के अशोक सिंह, विक्रम प्रताप सिंह, कमलेश पटेल विकास ठाकुर, अंगद वर्मा रामशरण मौर्य, प्रदीप चौधरी मौजूद रहे इस दौरान धरना स्थल की सुरक्षा के लिए व्यापक स्तर पर पुलिस व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
14 Dec 2025
13 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List