तीन बच्चों को लेकर दर दर भटकती सुमन देवी की न तो समाज सुन रहा है न ही अधिकारी।

पहले पति से छली गई फिर गांव के दूसरे युवक ने शादी का झासा देकर चार वर्ष तक शोषण करने के बाद मुकर गया।

 तीन बच्चों को लेकर दर दर भटकती सुमन देवी की न तो समाज सुन रहा है न ही अधिकारी।

ब्यूरो चीफ़ प्रयागराज।
सुमन देवी पुत्री राम करन निवासी कल्याण पुर कानपुर की शादी बालकरण पुर निवासी शिवकुमार से 15 वर्ष पहले हुईं  थीं। वह शादी के बाद अपने पति सुकुमार के साथ में  बिताया और तीन बच्चे की मां बनी लेकिन इस बीच शिवकुमार  की चाल चलन बिगड़ गया और वह बिल्कुल नशेड़ी हो गया उसका खाना खर्चा देना बंद कर दिया आवारा गर्दी करने लगा और शराब और स्मैक पी करके मार पिटाई करने लगा। जिसके कारण से वह घर से निकल गई और अपने मायके चली गई ।
 
उसके ससुराल के गांव बालकरनपुर का र्निवासी जय सिंह यादव से उसके बाद मुलाकात हुई  और उसने उसके साथ शादी करने के लिए झांसा दिया ।और पहले पति से कहा कि अपने तीन बच्चे ले लो हम इसके साथ शादी करेंगे ।पहले पति ने उसे अपने तीनों बच्चों को तो ले लिया और 4 साल से जय सिंह ने इसके साथ पति-पत्नी की तरह   शारीरिक संबंध बनाकर के रहने लगा  लेकिन जब शादी की बात वह कहने लगी तो उसने कहा कि पहले उसे तलाक ले लो फिर शादी करेंगे ।जब तलाक का भी निर्णय होने की स्थिति आई तो वह शादी करने से मुकर गया ।सुमन देवी ने जय सिंह के खिलाफ जब अधिकारियों के यहां आवेदन पत्र देना शुरू किया तो इसने  गांव के लोगों को फसता देखकर यह समझौता किया कि इसमें अपने सारे आवेदन पत्र वापस ले ले मैं उससे शादी करूंगा लेकिन इसके बावजूद भी वह दर-दर भटक रही है लेकिन उसके साथ न्याय नहीं हो रहा है ।
 
इस प्रकार सुमन देवी पिछले 14 साल से दो जिस्म भेड़ियों के चंगुल में फंसकर शारीरिक शोषण का शिकार होती रही लेकिन अब डर-डर की ठोकर खा रही है और उसे चौराहे पर छोड़ दिया गया है। उसका कहना है कि अगर उसके साथ न्याय नहीं हुआ तो उसके पास आत्महत्या करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है इसमें थरवई पुलिस की भूमिका भी इन्हीं जिस्मफरोशों  से मिली भगत लगती है ।और जब वह थाने पर जाती है तो उसे आश्वासन देकर थाने  से भगा दिया जाता है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel