उपभोक्ताओं के सहूलियत के लिए बिजली विभाग ने जारी किया मोबाइल नंबर, लोगों को मिलेगी राहत
कोन क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत, समय की बचत के साथ साथ फाल्ट खोजने में होगी आसानी
कोन सब स्टेशन के उपभोक्ताओं के लिए नया मोबाइल नंबर जारी
सतीश तिवारी ( संवाददाता)
कोन क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए बिजली विभाग ने जारी किया मोबाइल नंबर। जिसके क्रम में कनिष्ठ अभियंता आर. एन यादव ने कहा कि क्षेत्र में निर्वाध बिजली आपूर्ति और प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरुप उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति के साथ साथ उनकी सुविधाओं और समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विद्युत सब स्टेशन कोन के लिए नया एयरटेल नम्बर 7267800767 एवं सियूजी नम्बर 9453048093 उपलब्ध करा दिया गया है ।
जो उपभोक्ताओं के लिए 24 घंटे सेवा के लिए चालू रहेगा। उन्होंने कोन क्षेत्र के समस्त उपभोक्ताओं से अपील किया है कि क्षेत्र में बिजली से संबंधित किसी भी समस्या के लिए उपरोक्त मोबाइल नंबर पर तत्काल सूचित करें ताकि तत्काल बिजली आपूर्ति बहाल किया जा सके। जिसके क्रम में आगे उन्होंने कहा कि क्षेत्र में निर्वाध बिजली आपूर्ति के लिए विभाग हमेशा प्रयासरत है ।

Comment List