चोपन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, डकैती की योजना बना रहे 06 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

अभियुक्तगण के कब्जे से 01 अदद नाजायज चाकू, 01 अदद नाजायज धारदार चापड़, 01 अदद चार पहिया वाहन TUV कार, 6 अदद एन्ड्रोयड मोबाईल फोन व जामा तलाशी से 1600/- रुपये नगद बरामद

चोपन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, डकैती की योजना बना रहे 06 नफर अभियुक्तों को किया  गिरफ्तार

चोपन थाना क्षेत्र का मामला

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक चोपन विजय कुमार चौरसिया के कुशल नेतृत्व मे अपराध एंव अपराधियों पर प्रभावी अंकुश के क्रम मे थाना चोपन पुलिस द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर दिनांक घटना 21.08.2025 समय 12.07 बजे रात्रि उ0प्र0 गांधी स्मारक निधि बिक्री भंडार खादी ग्रामोद्योग भवन सलखन की इमारत के बगल स्थित खंडहरनुमा भवन

बहदग्राम सलखन मे डकैती की तैयारी /योजाना बना रहे 06 नफर अभियुक्त क्रमशः सतीश पाल पुत्र हीरामणि पाल निवासी पेढ़ थाना घोरावल जनपद सोनभद्र उम्र करीब 22 वर्ष, सुरेश पाल पुत्र रामखेलावन पाल निवासी पेढ़ थाना घोरावल जनपद सोनभद्र उम्र 24 वर्ष, अजय कुमार पाल उर्फ विनोद पुत्र गिरधारी पाल निवासी नौगांव थाना घोरावल जनपद सोनभद्र उम्र करीब 29 वर्ष, अरूण कुमार उर्फ बब्बू पुत्र स्व0 ओमप्रकाश विश्वकर्मा निवासी ग्राम पेढ़ थाना घोरावल जनपद सोनभद्र उम्र 22 वर्ष, अजय गुप्ता उर्फ गोलू

किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी Read More किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी

पुत्र छोटेलाल गुप्ता निवासी ग्राम पेढ़ थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 24 वर्ष, आनंद पाल उर्फ जुगनू पुत्र स्व0 बुल्लू पाल निवासी पेढ़ थाना घोरावल जनपद सोनभद्र उम्र करीब 18 वर्ष, को गिरफ्तार किया गया व अभियुक्तगण के कब्जे से 01 अदद चाकू नाजायज, 01 अदद चापड नाजायज, 01 अदद चार पहिया वाहन TUV वाहन सं0 यूपी 64 एडी 3780, 6 अदद एन्ड्रोयड मोबाईल फोन व जामा तलाशी से 1600/- रुपये नगद बरामद ।

 खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम Read More  खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चोपन पर मु0अ0सं0 286/25 धारा 310(4) बीएनएस व मु0अ0सं0 287/25 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 288/25 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से प्र0नि0 विजय कुमार चौरसिया, थाना चोपन जनपद सोनभद्र, उ0नि0 आशीष कुमार पटेल,चौकी प्रभारी डाला , व 0उ0नि0 उमाशंकर यादव, थाना चोपन , हे0का0आशीष कुमार सिंह, थाना चोपन, हे0का0 सीताराम यादव,चौकी डाला , हे0का0 विनेाद कुमार शामिल रहे।

Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें	 Read More Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel