जिलाधिकारी ने किया विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा

जिलाधिकारी ने किया विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा

अम्बेडकरनगर।


जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई, जिसमें सीएम डैशबोर्ड से अतिरिक्त विभिन्न विभागीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा में जीरो पावर्टी, नदियों का जीर्णोद्धार, THR योजना, रेन वाटर हार्वेस्टिंग/कैच द रेन, CD-Ratio, बाढ़ से बचाव की तैयारी, सरकारी भवनों पर सोलर रूफ टॉप, चारागाह प्रबंधन व चारा उत्पादन, निराश्रित गोवंश संरक्षण, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, रिक्त दुकानों का व्यवस्थापन, मत्स्य पालन हेतु तालाबों का आवंटन, कौशल विकास मिशन, संचारी रोगों की रोकथाम तथा नगरीय क्षेत्र में जल निकासी व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण बिंदु शामिल रहे।

जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को दिए गए विशेष निर्देश

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार श्रवण धाम क्षेत्र में तमसा नदी के जीर्णोद्धार एवं पर्यटन विकास कार्यों को तेज करने का आदेश दिया। उन्होंने सभी सरकारी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने हेतु एस्टीमेट तैयार कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। सीडी-रेटियो में सुधार के लिए बैंकों को लक्ष्य निर्धारित करने तथा सड़क सुरक्षा हेतु ब्लैक स्पॉट सुधार और रोड फर्नीचर सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। साथ ही गौशालाओं में चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए चारे की बुवाई हेतु भूमि चिन्हित करने तथा ससपना स्थित निर्माणाधीन बड़े गोसंरक्षण केंद्र को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के हाथ बांध कर मारपीट की, Read More सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के हाथ बांध कर मारपीट की,

स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत पात्र परिवारों का शत-प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनाने हेतु विशेष अभियान चलाने और कंट्रोल रूम स्थापित करने के आदेश दिए। अधिशाषी अधिकारी अकबरपुर को नगर पालिका परिषद में मार्ग मरम्मत कार्य तेजी से कराने तथा जनपद में खाद एवं रसद विभाग की रिक्त  दुकानों ( तीन दुकान) का तत्काल व्यवस्थापन सुनिश्चित करने को कहा गया। उन्होंने मत्स्य विभाग को खाली पड़े तालाबों का उप जिलाधिकारियों से समन्वय कर चिन्हित करने और नियमानुसार पट्टा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
      बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह, परियोजना अधिकारी डीआरडीए, उपनिवेशन कृषि, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक आदि सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत Read More सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel