नियम विरुद्ध बढ़ाए गए गृह कर के विरुद्ध भाजपाइयों ने दिया ज्ञापन
अम्बेडकरनगर।
नगर पालिका अकबरपुर द्वारा विगत दिनों एकाएक गृहकर की गई वृद्धि के विरुद्ध भाजपा के जिला महामंत्री बाबा रामशब्द यादव की अगुवाई में अन्य भाजपा नेता एवं जनसामान्य ने अधिशाषी अधिकारी बीना सिंह को आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
जिसमें कहा गया है कि जिस वर्ष से नगर पालिका का नया सर्वे हुआ उसी वर्ष से गृह कर वसूला जाय सर्वे से पहले के समय से कर वसूलना नियम विरुद्ध है। गृह कर वृद्धि प्रस्ताव बना कर नगर पालिका बोर्ड की सहमति से अधिकतम 30% तक ही किया जाय। गृहकर की रसीद नगर पालिका के सरकारी कर्मचारी के हस्ताक्षर व मोहर सहित दी जाय। अनआवासीय भवनों के कर में नगर पालिका अधिनियम के अनुसार 2% की छूट होनी चाहिए। सरकारी जमीनों पर बने मकान को गृह कर से मुक्त रखा जाय। गृह कर जमा करने की ऑनलाइन व्यवस्था की जाय। प्रत्येक भवन/ गृह स्वामियों को उनके मकान का नम्बर प्लेट उनके घर पहुंचाया जाय। गृह कर बढ़ने की सूचना स्थानीय एवं सभी मान्यता प्राप्त समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रकाशित कराया जाय। जिससे जनमानस को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
ज्ञापन के माध्यम से प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उपरोक्त विषय के सभी बिन्दुओं को दृष्टि में रख कर गृह कर लागू किया जाय। जो सभी नागरिकों के लिए हितकर हो।
भाजपा के जिला महामंत्री एड० राम शब्द यादव उपरोक्त ज्ञापन की प्रति सूचना एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु सूबे के मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी को भी भेजी गई।
अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन सौंपते समय बाल्मीकि उपाध्याय भाजपा मीडिया प्रभारी, नंदलाल, मो दिलावर जैदी, दयाराम पाल, वीरेन्द्र सोनकर सहित कई अन्य भवन स्वामी मौजूद रहे।

Comment List