तिरंगे के पाइप से करंट लगने पर प्रधान के बेटे की हुई मौत, ध्वजारोहण के बाद दोस्तो के साथ लौट रहा था 

तिरंगे के पाइप से करंट लगने पर प्रधान के बेटे की हुई मौत, ध्वजारोहण के बाद दोस्तो के साथ लौट रहा था 

सीतापुर - जनपद सीतापुर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा लेकर जा रहे तीन युवक करंट की चपेट में आ गए तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक युवक की मौत हो गई मरने वाला युवक ग्राम प्रधान का बेटा था दो युवकों का अभी इलाज चल रहा है। मामला थाना सदरपुर क्षेत्र के ग्राम जहांगीराबाद का है स्वतंत्रता दिवस पर सरदार वल्लभ भाई पटेल अमृत सरोवर तालाब पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद तीन युवक विनय, एहरारा और फहीम एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे उनके हाथ में तिरंगा था जिसे लोहे के पाइप में लगाकर ले जाया जा रहा था।
 
बताया जाता है कि जैसे ही वह दानपुरवा से अहिरोरी जाने वाले मार्ग पर पहुंचे लोहे का पाइप हाइटेंशन लाइन से टकरा गया तेज करंट लगते ही तीनों युवक बुरी तरह झुलस गए मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें एक निजी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने फहीम की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उसे खैराबाद के एक निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया मृतक फहीम ग्राम पंचायत जहांगीराबाद की प्रधान साजदा खातून का बेटा था वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था और लकड़ी का काम करता था अचानक हुई इस दुर्घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। क्षेत्र के लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं अन्य दो घायल युवकों का इलाज निजी अस्पताल में जारी है जबकि पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है!!

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel