कलयुगी बेटे ने फावड़े से सिर फोड़कर पिता की ली जान, आरोपी गिरफ्तार

 कलयुगी बेटे ने फावड़े से सिर फोड़कर पिता की ली जान, आरोपी गिरफ्तार

गोरखपुर। जिले के एम्स थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। रजही रामसरिया गांव में जायदाद के बंटवारे के विवाद में बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान 65 वर्षीय भागवत मिश्रा के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर रात उनका अपने बेटे राधेश्याम से कहासुनी हो गई। मामूली विवाद इतना बढ़ा कि राधेश्याम ने गुस्से में आकर पास रखा फावड़ा उठा लिया और पिता के सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया।
 
अचानक हुए हमले से भागवत मिश्रा लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। परिजन चीख-पुकार मचाते हुए उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पिता की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही एम्स थाने की पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी बेटे राधेश्याम को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
 
गांव में इस हृदयविदारक घटना की चर्चा हर जुबान पर है। लोग अविश्वास के साथ कह रहे हैं कि जिस पिता ने बेटे को पाल-पोस कर बड़ा किया, उसी का सिर फावड़े से कुचलकर उसने अपनी जायदाद की लड़ाई खत्म करने की कोशिश की। यह घटना केवल एक परिवार की त्रासदी नहीं, बल्कि रिश्तों की मर्यादा और मानवीय मूल्यों के पतन की दर्दनाक तस्वीर भी है।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel